#बॉबी रूड और चैड गेबल
Ad

इन दोनों की टीम मंडे नाइट रॉ में एक दम नई है और शायद इन दोनों को साथ में इसलिए डाला गया है तांकि बॉबी रूड का हील टर्न कराया जा सके। पिछले कुछ टैग टीम मुकाबलों में गेबल ने बढ़त हासिल की और यह टीम द एसेंसन के खिलाफ हर हफ्ते लड़ रही है। और इससे यही संकेत मिल रहे हैं कि WWE के पास इस टीम को बड़ा बनाने के कोई प्लान नहीं हैं।
Ad
हो सकता है कि WWE इस टीम को तोड़कर बॉबी रूड का हील टर्न कराना चाह रही हो तांकि बाद में चलकर दोनों रैसलर्स का सामना हो सके।
Edited by PANKAJ JOSHI