WWE: WWE में हमेशा नए रेसलर्स उभर कर सामने आते रहते हैं। मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो खुद को मिल रहे पुश का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। मगर सबकी किस्मत एक जैसी नहीं होती क्योंकि कुछ ऐसे नाम भी हैं जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद फैंस के दिलों में जगह नहीं बना पाए हैं।इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि क्रिएटिव टीम ने उन्हें टॉप सिंगल्स सुपरस्टार या टॉप टीम के रूप में बुक ही नहीं किया है। कोई रेसलर बड़ा सुपरस्टार तभी बन पाता है जब उसे मैनेजमेंट टीम का पूरा सपोर्ट हासिल हो। इसलिए इस आर्टिकल में हम मौजूदा रोस्टर के उन 4 सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनके लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं है।4)Elias WWE टीवी पर काफी समय से दिखाई नहीं दिए हैं View this post on Instagram Instagram Postइलायस साल 2014 से WWE में काम कर रहे हैं और करीब 3 साल NXT में बिताने के बाद उन्होंने 2017 में मेन रोस्टर पर कदम रखा था। दुर्भाग्यवश इतने लंबे समय बाद भी वो कंपनी में कोई बड़ी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। वो अनुभवी हैं, उनके पास अच्छी माइक और इन-रिंग स्किल्स हैं और क्राउड से अच्छा तालमेल बैठाना भली-भांति जानते हैं।इतनी प्रतिभाओं के धनी होने के बावजूद उन्हें पुश नहीं दिया जा रहा है। उन्हें पुश दिया जाना तो दूर की बात उन्हें कई महीनों से टीवी पर भी नहीं देखा गया है। उनका आखिरी मैच मई 2023 में आया, जहां उन्हें एक बैटल रॉयल में हार मिली थी। दुर्भाग्यवश लंबे समय से उनका ब्रेक पर चलना स्पष्ट दर्शा रहा है कि क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है।3)वीर महान और 2)सौरव गुर्जर उर्फ सांगा - द इंडस शेर View this post on Instagram Instagram Postजिंदर महल ने इसी साल जनवरी में हुए New Year's Evil में NXT में वापसी कर द इंडस शेर को जॉइन किया था। एक तरफ वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा रिंग में अपने प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट कर रहे थे, वहीं जिंदर के नए मैनेजर रोल ने फैंस का दिल जीतने में सफलता पाई थी।2023 के ड्राफ्ट में उन्हें NXT से Raw में लाया गया, जहां शुरुआत में उन्हें काफी डॉमिनेंट तरीके से बुक किया गया। मगर कुछ हफ्तों बाद ही उनका टीवी से गायब हो जाना संकेत दे रहा था कि क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है। वहीं भारत में हुए Superstar Spectacle 2023 के लिए उन्हें जबरदस्त तरीके से हाइप किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा ना होना भी कंपनी द्वारा लिया गया एक दुर्भाग्यवपूर्ण फैसला रहा।1)कैरियन क्रॉस View this post on Instagram Instagram Postजब अगस्त 2022 में कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट ने धमाकेदार अंदाज में WWE में वापसी की, तब ऐसा लगने लगा था जैसे कंपनी के पास उनके लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। उनकी वापसी इसलिए भी खास रही क्योंकि उनका रिटर्न रोमन रेंस के सैगमेंट में हुआ था। इसलिए उम्मीद की जाने लगी थी कि कंपनी उन्हें मेगा पुश देने वाली है, लेकिन कुछ समय बाद ही इस तरह की सभी उम्मीदों पर पानी फिर चुका था।वो वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर, रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स के साथ फिउड में शामिल रहे हैं, लेकिन अभी तक अच्छा मोमेंटम हासिल नहीं कर सके हैं। उनके पास इस समय कोई स्टोरीलाइन नहीं है, जिससे ये समझ पाना कोई मुश्किल काम नहीं कि क्रिएटिव टीम के पास क्रॉस को लेकर कोई आइडिया नहीं है।