WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन है और पिछले कई दशकों से इस इंडस्ट्री के टॉप पर बना हुआ है। यहां पहुंचने के लिए रेसलर्स को बहुत कठिन और लंबा सफर तय करना पड़ता है और यहां कोई टाइटल जीतना उससे भी ज्यादा मुश्किल है।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कई मौकों पर ऐसे सुपरस्टार्स चैंपियन बन जाते हैं जो उसे डिज़र्व नहीं करते। वहीं कुछ ऐसे बड़े नाम भी हैं, जो निरंतर अच्छे प्रदर्शन करते हुए भी कई सालों से कोई चैंपियनशिप बेल्ट नहीं जीत पाए हैं। इसलिए आइए इस आर्टिकल में जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने पिछले कई सालों से कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है।
#)WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस
केविन ओवेंस साल 2014 से WWE में काम कर रहे हैं और यहां NXT चैंपियनशिप जीतने के अलावा यूनिवर्सल टाइटल भी अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन चैंपियनशिप जीतने के मामले में उनका सफर कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि ओवेंस रोस्टर के सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक हैं और वो चैंपियन बनना डिज़र्व करते हैं।
ये बात आपको चौंका सकती है कि ओवेंस यूएस टाइटल के रूप में अभी तक अपनी आखिरी चैंपियनशिप जीत दर्ज की थी, उन्होंने Battleground 2017 में एजे स्टाइल्स को हराकर अपने नाम किया था, मगर उसके कुछ ही दिन बाद वो टाइटल हार भी गए। उसके बाद उन्होंने आज तक कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है।
#)सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस पिछले काफी समय से कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं और मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि वो फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर हैं, लेकिन वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में वो अन्य टॉप सुपरस्टार्स की तुलना में थोड़े कमजोर नजर आए हैं।
रॉलिंस पिछले कुछ सालों से दूसरे सुपरस्टार्स को पुश दिलाने पर ज्यादा ध्यान देते आए हैं, इसलिए उन्हें चैंपियनशिप जीत के लिए बुक नहीं किया गया है। आपको याद दिला दें कि साल 2019-2020 के समय में बडी मर्फी, उनके टैग टीम पार्टनर बने थे और दोनों ने साल 2020 के जनवरी महीने में Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी, जो अभी तक WWE में रॉलिंस की आखिरी चैंपियनशिप जीत रही।
#)हैप्पी कॉर्बिन
हैप्पी कॉर्बिन अपनी इन-रिंग स्किल्स से फैंस को नियमित रूप से प्रभावित करते आ रहे हैं। उनका नाम भी उन सुपरस्टार्स में लिया जाता है जो खुद तो अधिक सफलता प्राप्त नहीं कर पाए, लेकिन उनके जरिए दूसरे रेसलर्स को मजबूत जरूर दिखाया गया और कॉर्बिन ने इस भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया भी है।
कॉर्बिन अपने WWE करियर में एक बार यूएस चैंपियन बने हैं और ये टाइटल उन्होंने Hell in a Cell 2017 में एजे स्टाइल्स और टाय डिलिंजर को हराकर जीता था। ये उनका अभी तक आखिरी टाइटल रन रहा और कॉर्बिन जैसे टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर को चैंपियनशिप जीत के लिए संघर्ष करते देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
#)जिंदर महल
जिंदर महल ने साल 2016 में जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करने के बाद विंस मैकमैहन के प्रमोशन में वापसी की थी, जिसके बाद उन्हें पुश भी मिला। आखिरकार वो Backlash 2017 में रैंडी ऑर्टन को हराकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने, लेकिन टाइटल हार जाने के बाद उन्हें हमेशा संघर्ष करते देखा गया है।
साल 2019 में हालत ये हो चली थी कि उन्हें 24/7 चैंपियन के पीछे भागते हुए देखा जाता था। उसी दौरान वो 2019 के जून के महीने में 24/7 चैंपियन बने थे, जो उनकी अभी तक कंपनी में आखिरी चैंपियनशिप जीत रही थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।