इस साल अप्रैल हमें WWE की ओर से काफी अच्छी देखने को मिली, साथ ही अप्रैल WWE के लिए एक नई शुरुआत थी क्योंकि यहां पर हमें रैसलमेनिया देखने को मिली जो WWE के लिए साल का सबसे बड़ा इवेंट होता हैं।
इस महीने में हमें सुपरस्टार शेक-अप भी देखने को मिला था जिसमें हमें कई सारे बड़े रैसलर्स ने अपने ब्रांड्स को चेंज किया। अब मई के महीने शुरू हो गया है और हमें यहां ओर काफी अच्छी चीज़े देखने को मिल सकती हैं।
WWE इस महीने तो कम से कम नए चेहरों को मौका दे सकती हैं जिससे कंपनी की बुकिंग भी सुधार सकती हैं। अगर WWE की रेटिंग सुधरती हैं तो अंत मे WWE को ही फायदा होगा।
हमें इस महीने में AEW का पहला पे-पर-व्यू डबल ओर नथिंग भी देखने को मिलेगा जो 25 मई को आयोजित किया जाएगा। यह महीना रैसलिंग कंपनियों के लिए काफी व्यस्त महीना होने वाला हैं।
हम आज बात करने वाले हैं 5 ऐसी चीज़ों की जो अगर WWE इस महीने में बुक करता हैं तो वह AEW के बड़े इवेंट को टक्कर दे सकता हैं।
5. बुलेट क्लब की रॉ पर वापसी
हमनें इस हफ्ते रॉ पर देखा कि ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने रॉ पर अपना रिटर्न किया। सारे फैंस WWE के इस फैसले को देखकर काफी ज्यादा चौंक गए थे।
एजे स्टाइल्स ने भी कुछ समय पहले बुलेट क्लब की वापसी के बारे बात की थी इसलिए हो सकता है कि मई के महीने में हमें बुलेट क्लब की WWE में फिर से वापसी देखने को मिल जाए।
जहां पर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन मिलकर एजे स्टाइल्स की यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में मदद करें और फिर हमें बुलेट क्लब रॉ पर राज करते हुए दिखाई दे। अगर हमें यह स्टोरीलाइन देखने को मिलती हैं तो WWE रेटिंग्स काफी ऊपर जा सकती हैं।