WWE एक बहुत बड़ा प्रो रेसलिंग प्रोमोशन है, जो दुनिया के अधिकतर देशों तक अपनी पहुंच बना चुका है। भारत भी उन्हीं देशों में से एक है, जहां WWE के लाखों-करोड़ों फैंस मौजूद हैं जो यहां हो रही छोटी से छोटी चीज़ पर भी नजर बनाए रखते हैं।भारत की जनसंख्या को देखते हुए बहुत कम प्रो रेसलर्स विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में जगह बना पाए हैं। मगर पिछले कुछ सालों में भारत में भी इस खेल के प्रति क्रेज़ बढ़ा है। शैंकी, गुरुराज और वीर जैसे नए रेसलर्स उभर कर आए हैं और उम्मीद है कि ये सभी आगे चलकर प्रो रेसलिंग में अपार सफलता हासिल करेंगे।अभी तक द ग्रेट खली, जिंदर महल और द बॉलीवुड बॉयज़ वो भारतीय सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने WWE में सबसे ज्यादा फेम हासिल किया है, लेकिन ऐसी कुछ चीज़ें हैं जिनमें भारतीय रेसलर्स बेहद कमजोर नजर आते रहे हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 चीज़ों के बारे में जिनमें भारतीय WWE सुपरस्टार्स बहुत फिसड्डी साबित होते आए हैं।भारतीय WWE सुपरस्टार्स के मैचों का एनर्जी लेवल अच्छा नहीं होताRyan Satin@ryansatinThe Great Khali posted this video on Instagram and I’m crying 🤣🤣instagram.com/p/CW0b1VvJm6h/…1:37 AM · Nov 29, 20219410The Great Khali posted this video on Instagram and I’m crying 🤣🤣instagram.com/p/CW0b1VvJm6h/… https://t.co/rf4ypXoDUEद ग्रेट खली और जिंदर महल, दोनों अपने-अपने करियर में WWE चैंपियन बने लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि चैंपियन बनने के बावजूद वो अन्य बड़ी उपलब्धियां हासिल नहीं कर पाए। खली अपने करियर के अंतिम सालों में एक जॉबर रेसलर की भूमिका निभाने लगे थे, वहीं महल के लिए भी पिछले कुछ साल अच्छा नहीं गुजरे हैं।ऐसा होने का एक बड़ा कारण यह है कि WWE में भारतीय रेसलर्स की इन रिंग मूवमेंट ज्यादा अच्छी नहीं रही है। जब मैच बहुत स्लो पेस (धीमी रफ्तार) से आगे बढ़ता है तब क्राउड के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगती है, इसलिए फैंस बहुत बेकार तरीके से रेसलर्स को बू करने लगते हैं।WWE India@WWEIndiaCool, Calm and Collected Maharaja! @JinderMahal #JinderMahal #SurvivorSeries12:30 PM · Nov 28, 2021986Cool, Calm and Collected Maharaja! @JinderMahal #JinderMahal #SurvivorSeries https://t.co/GSiRwSveIZखली 7 फुट से भी अधिक लंबे रेसलर हैं, उनकी इन रिंग मूवमेंट अच्छी ना होने का कारण समझा जा सकता है। मगर जिंदर महल उतने लंबे नहीं हैं और रोस्टर के सबसे फिट रेसलर्स में से एक हैं, इसके बावजूद उनके मैचों में एनर्जी लेवल बहुत कम रहता है, जो संभव ही एक गौर करने वाला विषय है। समीर और सुनील सिंह जरूर हाई-फ्लाइंग मूव्स से फैंस का मनोरंजन करते थे, लेकिन कंपनी उन्हें रिलीज़ कर चुकी है।