WWE डे 1 (Day 1) अगला पीपीवी है और इस पीपीवी के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, WWE चैंपियन बिग ई (Big E) Day 1 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ फेटल 4वे मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा इस पीपीवी में ऐज vs द मिज का मैच देखने को मिलने वाला है लेकिन इस पीपीवी से पहले मैच में बदलाव किया जा सकता है। साथ ही, बैकी लिंच Raw विमेंस चैंपियनशिप रीमैच में लिव मॉर्गन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगी। इन सब मैचों के अलावा भी Day 1 के लिए कई मैच बुक किये जा चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Day 1 पीपीवी में जरूर होनी चाहिए।
4- Day 1 में सैथ रॉलिंस को नया WWE चैंपियन बनना चाहिए
WWE Day 1 में होने जा रहे फेटल 4वे मैच में बिग ई के लिए सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर पाना आसान नहीं होगा। यह देखना रोचक होगा कि बिग ई इस मैच में अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं या फिर कोई दूसरा सुपरस्टार यह मैच जीतकर नया WWE चैंपियन बनता है। देखा जाए तो Day 1 में सैथ रॉलिंस को मैच जीतने के लिए बुक करके नया चैंपियन बना देना चाहिए।
वैसे भी, बिग ई के WWE चैंपियन होने के बावजूद भी Raw की रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, सैथ रॉलिंस पहले भी WWE और यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में खुद को साबित कर चुके हैं और लंबे वक्त तक वो कंपनी के फेस हुआ करते थे। यही कारण है कि Day 1 में उन्हें नया WWE चैंपियन बना देना चाहिए।
3- WWE Day 1 में बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का क्लीन अंत
WWE Day 1 में Raw विमेंस चैंपियनशिप रीमैच में बैकी लिंच का मुकाबला लिव मॉर्गन से होने जा रहा है। इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए मैच में बैकी ने बेईमानी से लिव को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। हालांकि, इस बार मैच का चीटिंग के जरिए अंत होने के बजाए क्लीन तरीके से अंत होना चाहिए।
वैसे भी, वापसी के बाद से ही बैकी ने कई बड़े मैचों को जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लिया है और अगर वो एक बार फिर चीटिंग से मैच जीतती हैं तो उन्हें चैंपियन के रूप में फायदा नहीं होगा। यही कारण है कि क्लीन अंत के जरिए इस मैच का विजेता मिलना चाहिए।
2- WWE Day 1 में सैमी जेन का नया आईसी चैंपियन बनना
WWE SmackDown में इस हफ्ते 12 मैन गौंटलेट मैच देखने को मिला और इस मैच को जीतकर सैमी जेन Day 1 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। पिछले कुछ समय में सैमी जेन, ब्रॉक लैसनर के साथ कई सैगमेंट्स की वजह से काफी सुर्खियों में आ चुके हैं।
वहीं, इस हफ्ते SmackDown में हुए गौंटलेट मैच जीतने से उन्हें काफी मोमेंटम मिला है। यही कारण है कि उन्हें Day 1 में होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच में जीत के लिए बुक करके नया चैंपियन बनाया जाना चाहिए। वैसे भी, शिंस्के नाकामुरा का अब तक का आईसी चैंपियनशिप रन काफी साधारण रहा है।
1- WWE Day 1 में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के मैच में पॉल हेमन की अहम भूमिका होनी चाहिए
WWE Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। रोमन रेंस ने इस मैच से पहले पॉल हेमन को द ब्लडलाइन से निकालकर सभी को हैरान कर दिया है और सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि इस मैच के दौरान हेमन की क्या भूमिका होने वाली है।
देखा जाए तो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच को बिल्ड करने में पॉल हेमन का अहम रोल रहा है और इसके अलावा उन्होंने इस फ्यूड को रोचक बनाने में भी काफी मदद की है। यही कारण है कि Day 1 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच के नतीजे में पॉल हेमन की अहम भूमिका होनी चाहिए।