4 चीजें जो WWE को इस हफ्ते Raw और SmackDown में जरूर करनी चाहिए

चीजें जो WWE को इस हफ्ते Raw और SmackDown में जरूर करनी चाहिए
चीजें जो WWE को इस हफ्ते Raw और SmackDown में जरूर करनी चाहिए

WWE के लिए ये हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अब बस एक हफ्ते के अंदर फैंस दोबारा से वापस आनेवाले हैं और ऐसे में उनकी वापसी के समय एक्साइटमेंट को बनाए रखना बेहद जरूरी है। इस स्थिति में उसे कुछ ऐसा करना होगा जो अब तक नहीं हुआ है या जिसके बारे में फैंस ने अब तक नहीं सोचा है।

ये भी पढ़ें: 123 किलो के दिग्गज WWE सुपरस्टार ने भारतीय नामों का दिया मजेदार जवाब, पढ़िए कैसे किया चैलेंज पूरा?

सैथ रॉलिंस हों या रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले हों या टीम आरकेब्रो, सबको अपने काम को इतना अच्छा करना होगा कि फैंस अगले हफ्ते की 16 जुलाई के समय रिंग के किनारे आने को उत्साहित हो जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन चीजों पर जो इस हफ्ते होनी चाहिए।

#4 सैथ रॉलिंस का WWE मेंस Money In The Bank लैडर मैच में क्वालीफाई करना

youtube-cover

ट्राइबल चीफ और सैथ रॉलिंस पुराने दोस्त हैं लेकिन हाल में रॉलिंस ने उनसे लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। ऐसे में उन्हें भी उस मैच में अपनी जगह बनानी चाहिए जिसमें एक ब्रीफकेस को जीतकर वो यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज कर सकते हैं। एक तरफ जहाँ Money In The Bank में रोमन रेंस और ऐज आमने सामने हैं तो वहीं अफवाहों के आधार पर SummerSlam में रॉलिंस और ऐज लड़ सकते हैं।

ऐसे में अगर उनके पास ब्रीफकेस होगा तो वो ऐज के खिलाफ काफी ताकतवर लगेंगे। चूँकि ऐज अपने कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक हर साल लड़े जाने वाले जरूरी मैचों का कोटा पूरा कर चुके होंगे तो उससे उनको भी आराम रहेगा। वहीं रॉलिंस SummerSlam के बाद अपने किरदार को ब्रीफकेस के साथ आगे बढ़ा सकते हैं।

#3 रोमन रेंस का अपने भाई के ऊपर हुए अटैक का बदला लेना

रोमन रेंस ने जे उसो को अपनी बातों के जाल में फँसा रखा है लेकिन जिमी उसो उनकी बातों में नहीं आए थे। अब जब वो भी रोमन रेंस के साथ आ गए हैं तो उन्हें उसके कारण अटैक का सामना करना पड़ा है। एक ट्राइबल चीफ के तौर पर ये उनका फर्ज है कि वो अपने ट्राइब के लोगों की रक्षा करें।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

यदि वो उस समय रक्षा नहीं कर सके हैं तो बाद में उनकी ट्राइब के इंसान पर हुए अटैक का बदला लेकर वो खुद को ताकतवर साबित कर सकते हैं। ऐसे में अगर रोमन रेंस ऐज पर अटैक कर देते हैं तो उससे जिमी का उनपर विश्वास बढ़ जाएगा लेकिन उसो को ये नहीं मालूम होगा कि चीफ अपने बड़े प्लान के लिए ऐसा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE सुपरस्टार दिलशेर शैंकी के बारे में नहीं जानते होंगे

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#2 रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल का Raw टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज करना

Raw टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज करना
Raw टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज करना

रैंडी ऑर्टन पिछले हफ्ते शो में नहीं थे और उनकी जगह लेकर मैट रिडल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वो बैटल रॉयल को जीतने में सफल रहे लेकिन क्वालिफाइंग मैच को नहीं जीत सके। रिडल पहले से ही WWE मेंस Money In The Bank लैडर मैच का हिस्सा हैं और वो अब अपनी टीम का नाम आगे बढ़ाना चाहेंगे।

ऐसे में अगर वो अपनी टीम के मेंबर के साथ मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज करते हैं तो ये उस डिवीजन को फायदा पहुंचाएगा जिसका वो अभी हिस्सा हैं। ये जरूरी नहीं कि वो WWE मेंस Money In The Bank लैडर मैच को जीत ही जाएं, तो ऐसे में अगले प्लान का तैयार रहना अच्छा है।

#1 बॉबी द्वारा कोफी की बुरी हालत करना

बॉबी द्वारा कोफी की बुरी हालत करना
बॉबी द्वारा कोफी की बुरी हालत करना

बॉबी लैश्ले पिछले हफ्ते शो से नदारद थे लेकिन वो इस हफ्ते आकर अपने Money In The Bank विरोधी पर अटैक कर सकते हैं। इससे उनके एक्शन को बेहतर होने का मौका मिलेगा जबकि परफॉर्मेंस एवं बेबीफेस कोफी अपने किरदार को अच्छा कर सकेंगे जो एक बड़ी और बेहतर बात है।

वैसे भी इस हफ्ते ज़ेवियर वुड्स वापस आ रहे हैं और उनके आने से इस कहानी में एक ट्विस्ट आ जाएगा। वुड्स उन रेसलर्स में से हैं जो पल भर में ही फैंस को बढ़िया एक्शन प्रदान कर सकते हैं और ये हम दो हफ्ते पहले Raw के मेन इवेंट में देख चुके हैं। इस कहानी से सबको फायदा ही होगा।