WWE का सीजन 2022 शुरू हो चला है और Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट के सफल आयोजन के बाद Royal Rumble 2022 की तैयारियां शुरू हो चली हैं। आमतौर पर रॉयल रंबल (Royal Rumble) से ही तय हो जाता है कि उस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए किन स्टोरीलाइंस पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा।Royal Rumble 2022 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए मेंस और विमेंस रंबल मैचों के अलावा भी कुछ अन्य बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। सभी की नजरें Royal Rumble मैचों पर टिकी होंगी, जिनके विजेताओं के पास WrestleMania 38 में किसी भी चैंपियन को चैलेंज करने का मौका होगा।WWE इस समय काफी संघर्षपूर्ण दौर से गुजर रही है और बेहतर होगा कि कंपनी हर एक फैसले को सोच समझकर ले। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जो WrestleMania 38 से पूर्व WWE में जरूर होनी चाहिए।#)WWE में RK-Bro को अलग जरूर होना चाहिएWWEShop.com@WWEShopTag a bro you'd want to be tag team champions with. #WWE #WWEShopms.spr.ly/6017Zm0LP3:30 AM · Jan 10, 202227730Tag a bro you'd want to be tag team champions with. #WWE #WWEShopms.spr.ly/6017Zm0LP https://t.co/Kvi4W8bNIRरैंडी ऑर्टन और रिडल WWE में सिंगल्स सुपरस्टार्स के तौर पर काफी सफलता हासिल कर चुके हैं, लेकिन WrestleMania 37 के बाद दोनों को साथ लाकर RK-Bro नाम की टीम का गठन किया गया। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रिडल को पुश देने के लिए उन्हें ऑर्टन के साथ जोड़ा गया था।एक टीम के तौर पर उन्होंने कई बड़ी टैग टीमों को मात दी और अपने शानदार मोमेंटम को साथ लिए आखिरकार SummerSlam 2021 में एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियन बने। मगर Raw के एक हालिया एपिसोड में वो अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस) के हाथों टाइटल्स को हार चुके हैं।The Super Cena Fan! 🇨🇦@TheSuperCenaFan@WrestleFeatures Randy Orton vs Riddle at WrestleMania be like:12:05 PM · Jan 12, 20221453@WrestleFeatures Randy Orton vs Riddle at WrestleMania be like: https://t.co/q4MlTMYbJeचूंकि ऑर्टन और रिडल सिंगल्स सुपरस्टार्स हैं, इसलिए उनका भविष्य में अलग होना तय है। अब वो टाइटल हार चुके हैं और परिस्थितियां उनके बीच दुश्मनी शुरू होने के लिए अनुकूल बनती जा रही हैं। अगर WrestleMania 38 में दोनों का मैच हुआ, तो उसमें द वाइपर के खिलाफ एक जीत रिडल को कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में जगह दिला सकती है। मगर इस मैच के होने के लिए RK-Bro टीम को अलग करना होगा।