Raw: WWE Raw में इस हफ्ते बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसमें रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों को जीता। वहीं द ब्लडलाइन, द जजमेंट डे के सैगमेंट्स खूब मनोरंजक रहे।इस बीच 3 पूर्व चैंपियंस ने धमाकेदार वापसी कर रेड ब्रांड के एपिसोड को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके अलावा DX के मेंबर्स ने अपने 25 साल पूरे होने के मोमेंट को सेलिब्रेट किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़ी बातों पर जिनके Raw में होने की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।#)सैथ रॉलिंस का WWE यूएस चैंपियन बननाWrestle Ops@WrestleOpsSeth Rollins has defeated Bobby Lashley for the US Title For the first time since early 2020 Seth holds a championship in WWE.Bless.#WWERAW3395363Seth Rollins has defeated Bobby Lashley for the US Title ‼️‼️‼️For the first time since early 2020 Seth holds a championship in WWE.Bless.#WWERAW https://t.co/BPzgUp1QKzसैथ रॉलिंस पिछले करीब एक दशक के समय से WWE के सबसे जिम्मेदार रेसलर्स में से एक बने हुए हैं। अपने करियर में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने दूसरे सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने की भूमिका को बखूबी निभाया है।आपको याद दिला दें कि उन्होंने पिछले करीब ढाई साल से कोई चैंपियनशिप नहीं जीती थी, लेकिन अब Raw में बॉबी लैश्ले को हराकर उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार यूएस चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।चूंकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Crown Jewel 2022 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच की उम्मीद की जा रही थी। वहीं द बीस्ट ने अपने करियर में कभी यूएस टाइटल नहीं जीता है। इसलिए उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने के लिए लैश्ले का चैंपियन बने रहना संभव था, वहीं इस स्टोरीलाइन से यूएस चैंपियनशिप को एक बड़े टाइटल के रूप में दिखाया जा सकता था।#)डॉमिनिक मिस्टीरियो का अपने पिता को थप्पड़ लगानाKhabriBhai@RealKhabriBhaiThe most difficult thing to do for any professional wrestler is to slap his or her father or mother on national television.Stephanie McMahon slapped her mother Linda McMahon during the Attitude era and today Dominik Mysterio repeated the same by slapping Rey Mysterio. #WWERAW1The most difficult thing to do for any professional wrestler is to slap his or her father or mother on national television.Stephanie McMahon slapped her mother Linda McMahon during the Attitude era and today Dominik Mysterio repeated the same by slapping Rey Mysterio. #WWERAWद जजमेंट डे से जुड़कर हील टर्न लेने के बाद से ही डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता, रे मिस्टीरियो के सामने मुश्किलें खड़ी की हुई हैं। वो पिछले कई हफ्तों से रे मिस्टीरियो को अपने ऊपर अटैक करने के लिए कहते आए हैं और उनके चैड गेबल के खिलाफ मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की।रे मिस्टीरियो की जीत के बाद डॉमिनिक रिंग में आए और उन्हें अपने ऊपर अटैक करने के लिए कहा, लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐसा नहीं कर पाए। डॉमिनिक का गुस्सा उबाल मार रहा था, इसलिए उन्होंने अपने पिता को उकसाने के लिए जोरदार थप्पड़ भी लगाया, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी।#)द ओसी ने धमाकेदार वापसी कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Just TOO SWEET! 🤘#WWERaw #WWE9121Just TOO SWEET! 🤘#WWERaw #WWE https://t.co/CTV04fB8dYWWE में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की टीम को द ओसी नाम से जाना जाता है, लेकिन अप्रैल 2020 में COVID-19 महामारी के कारण हुई बजट में कटौती के चलते कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि अपने दोस्तों के कंपनी से जाने पर एजे स्टाइल्स बहुत निराश थे।अब Raw के हालिया एपिसोड में द जजमेंट डे का सैगमेंट हुआ, जिसमें स्टाइल्स ने कहा कि वो अपने पुराने पार्टनर्स से जुड़ना चाहते हैं। ये सुनकर फिन बैलर को लगा कि वो उनकी बात कर रहे हैं, लेकिन तभी द ओसी ने धमाकेदार वापसी की और द फिनोमिनल के साथ मिलकर जजमेंट डे की बुरी हालत की।#)ब्रॉक लैसनर की वापसीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_What an OVATION for The BEAST!! #WWERaw #WWE359What an OVATION for The BEAST!! 🔥#WWERaw #WWE https://t.co/dhtWHYm336ब्रॉक लैसनर को WWE टीवी पर आखिरी बार SummrSlam 2022 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करते देखा गया था। कुछ लोगों का मानना था कि लैसनर अब अगले साल ही वापस आएंगे, लेकिन इस बीच उनके Crown Jewel 2022 में मैच लड़ने की खबरें भी सामने आईं।Raw के हालिया एपिसोड में DX और द ओसी का अपीयरेंस हो चुका था। इसलिए कोई अन्य सरप्राइज़ देखे जाने की उम्मीद कम थी, मगर जब सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के यूएस चैंपियनशिप मैच के शुरू होने से पहले लैसनर ने द अलमाइटी पर अटैक किया तो सब चौंक उठे। उनके अटैक की वजह से रॉलिंस नए यूएस चैंपियन बन पाए और अब WWE Crown Jewel में लैश्ले vs लैसनर मैच होने के पुख्ता संकेत मिले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।