इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड ठीकठाक रहा। इस एपिसोड में हालांकि कुछ खास नहीं हुआ। लेकिन बहुत सी चीजें सही भी हुई। कुल मिलाकर शो को उतना खास नहीं कहा जा सकता है। WWE ने SmackDown को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह सफल नहीं हुए। कुछ मजेदार सैगमेंट देखने को भी मिले। इसके अलावा चैंपियनशिप में भी बदलाव देखने को मिला। WWE ने कुछ चीज़ों को बढ़िया तरह से बुक किया वहीं कुछ चीज़ों ने निराश किया। खैर आइए जानते हैं Smackdown के एपिसोड में इस हफ्ते क्या चीजें सही रही।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली# SmackDown में किंग कॉर्बिन VS ओटिस"HAIL TO THE KING, MY PEACH!"#SmackDown @otiswwe @WWE_MandyRose pic.twitter.com/wmLt6hbTT5— WWE (@WWE) June 6, 2020SmackDown के बैकस्टेज में इस स्टोरीलाइन की शुरूआत हुई। ओटिस और मैंडी ने मिलकर किंग कॉर्बिन का क्राउन चुरा लिया। इसके बाद दोनों के बीच रिंग में मैच भी हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। मैच में कई मौकों पर किंग कॉर्बिन भी भारी पड़े। एक समय जब कॉर्बिन को लगा कि वो नहीं जीत पाएंगे, तो उन्होंने चेयर से किंग पर हमला कर दिया। बाद में ओटिस ने किंग को धराशाई कर दिया। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए इस मैच में ओटिस की जीत हुई। ओटिस इस समय उभरते हुए सुपरस्टार हैं। WWE उनको मोमेंटम देना चाहता है और किंग कॉर्बिन के साथ उनकी फ्यूड से उन्हें जबरदस्त फायदा होगा।# SmackDown में सोन्या डेविल का स्पॉटलाइट में आनाAnytime..anyplace. Ready when you are...ya nasty. 💅👒 #SmackDown https://t.co/BfaACBlS0q— Lacey Evans ~ WWE Superstar (@LaceyEvansWWE) June 5, 2020सोन्या को लेकर WWE ने बड़ा प्लान तैयार किया है। SmackDown में हर हफ्ते वो कुछ ना कुछ अलग रोल में नजर आती हैं। आगे जाकर उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता हैं। दोनों स्टार्स के बीच पिछले हफ्ते भी स्मैकडाउन में मैच देखने को मिला था और उनका फिर सामना इस हफ्ते स्मैकडाउन में हुआ। मैच के अंत में सोन्या भारी पड़ रही थी लेकिन स्क्रीन पर मैंडी रोज़ नजर आयी और इस वजह से डेविल एक ध्यान भटक गया। लेसी इवांस ने इसका फायदा उठाया और विमेंस राइट लगा दिया। और मैच जीत लिया। ये काफी अच्छी स्टोरी है और यहां से बैकलैश के लिए एक और मैच तैयार हो रहा है। जिससे सोन्या को काफी फायदा होगा।ये भी पढ़ें:- 3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की