SmackDown में जाने के बाद WWE साशा बैंक्स के साथ ये 4 बड़ी चीज़ें कर सकता है
डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ समय पहले स्मैकडाउन के एपिसोड पहला ड्राफ्ट और इस सप्ताह के रॉ के एपिसोड में दुसरे ड्राफ्ट का आयोजन किया था। कंपनी द्वारा आयोजित इन ड्राफ्ट को लेकर रेसलिंग फैंस की प्रतिक्रिया मिली-जुली थी।
इन ड्राफ्ट को देखकर हमें पता चला कि रॉ विमेंस चैंपियन बैंकी लिंच रेड ब्रांड के शो रॉ में ही रहेगी। वहीं दूसरे और हैल इन ए सैल में उनसे मुकाबला करने वाली साशा बैंक्स को रॉ ब्रांड से स्मैकडाउन ब्रांड में भेज दिया गया है। साशा बैंक्स को स्मैकडाउन में भेजने से लग रहा है कि कंपनी ने उनके लिए कुछ बड़े प्लान बनाए है ताकि ब्लू ब्रांड के शो की रेटिंग को बढ़ाया जा सके।
यह भी पढ़े:2 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर vs केन वैलासकेज़ एक अच्छा आइडिया है और 2 कारण क्यों ये अच्छा आइडिया नहीं है
साशा बैंक्स WWE की सबसे प्रभावशाली महिला रेसलर्स में से एक है। बॉस की रिंग स्किल और माइक स्किल दोनों ही लाजवाब है और इस वजह से ही रेसलिंग फैंस उन्हें टीवी पर देखना पसंद करते हैं। NXT में इनके काम की फैंस ने बहुत तारीफ की थी लेकिन रॉ में आकर उन्होंने अपने काम से अपने आप WWE के टॉप रेसलिंग स्टार में शामिल आकर लिया है। इस बात की बहुत सम्भावना है कि वह स्मैकडाउन में भी इसी तरह काम कर अपने करियर को नई ऊँचाई पर ले जाएगी।
# 4 अन्य विमेन रेसलर्स को कुछ दिशा देने में मदद
WWE इस समय दुनियाभर की कुछ सबसे प्रतिभाशाली विमेंस रेसलर्स से भरी हुई है और कोई भी रेसलिंग फैंस इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकता है। स्मैकडाउन की विमेंस रेसलर्स का रोस्टर हमेशा से ही रेसलिंग बिजनेस में टॉप पर रहा है। इसने हाल ही के समय में शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और बेली जैसे टॉप स्टार दिए हैं और यह रेसलर्स पूरी दुनिया में फेमस है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया
साशा बैंक्स भी कंपनी की सबसे प्रतिभाशाली और लोकप्रिय विमेंस रेसलर्स में से एक है और कंपनी द्वारा उन्हें रॉ से स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करने कारण यह भी है कि वह ब्लू ब्रांड में मौजूद विमेन डिविजन एक नई दिशा दे सके। NXT से लेसी इवांस और एम्बर मून सुपरस्टार मेन रोस्टर में आए है लेकिन वह मेन रोस्टर में अपना प्रभाव दिखाने में सफल नहीं हो पाए। इस वजह से उन्हें साशा बैंक्स के साथ स्टोरीलाइन में डालकर उनके करियर को सही दिशा दी जा सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं