2 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर vs केन वैलासकेज़ एक अच्छा आइडिया है और 2 कारण क्यों ये अच्छा आइडिया नहीं है

ब्रॉक लैसनर vs केन वैलासकेज (WWE चैंपियनशिप मैच)
ब्रॉक लैसनर vs केन वैलासकेज (WWE चैंपियनशिप मैच)

WWE हैल इन ए सैल के बाद आने वाला पीपीवी सऊदी अरब में होने वाला क्राउन ज्वेल है। सऊदी अरब में आयोजित होने वाले इस पीपीवी के लिए केवल 2 सप्ताह का समय बचा है। इसे जबरदस्त और दिलचस्प बनाने के लिए कंपनी ने कई बड़े मैचों की घोषणा की है।

स्मैकडाउन के फॉक्स नेटवर्क पर डेब्यू एपिसोड में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच मैच हुआ था। द बीस्ट ने इस मैच को बहुत कम समय में ही जीत लिया और नए चैंपियन बने। जब वह मैच जीतने के बाद अपनी जीत का जश्न मना रहे थे, उसी समय WWE के दिग्गज सुपरस्टार रे मिस्टीरियो का थीम सॉन्ग बजा। मिस्टीरियो के साथ पूर्व UFC फाइटर केन वैलासकेज़ ने एंट्री की। केन को देखकर हर एक रेसलिंग फैन काफी सरप्राइज हो गया था।

ये भी पढ़ें: Hell in a Cell पीपीवी में साशा बैंक्स को हुई इंजरी को लेकर नई जानकारी सामने आई

इसके बाद केन वैलासकेज़ ने रिंग में खड़े द बीस्ट पर अटैक कर दिया लेकिन लैसनर वहां से डरकर भाग गए। इसके कुछ दिन बाद WWE ने इनके बीच चैंपियनशिप के लिए मैच की घोषणा कर दी। हम उन दो कारणों के बारे में जानेंगे कि क्यों ब्रॉक लैसनर बनाम केन वैलासकेज का मैच कंपनी द्वारा कराना अच्छा आइडिया है और दो कारण क्यों यह मैच कराना एक बुरा आइडिया है।

#1 बुरा आइडिया: केन वैलासकेज़ को मेन इवेंट में डालना जल्दबाजी

डेब्यू एपिसोड में जबरदस्त एंट्री
डेब्यू एपिसोड में जबरदस्त एंट्री

पूर्व UFC सुपरस्टार केन वैलासकेज़ पहली बार WWE के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें कंपनी ने पहली बार में ही चैंपियनशिप के लिए एक मौका दे दिया है। इस बात की बहुत संभावना है कि वैलासकेज़ अपने पहले ही मैच में चैंपियनशिप जीत सकते हैं।

केन ने WWE में अपने डेब्यू से पहले AAA लूचा लिब्रे रेसलिंग कंपनी में भी कुछ समय काम किया है। इन्होंने अपने UFC करियर में बहुत शानदार काम किया है लेकिन यह मैच कंपनी द्वारा डेब्यू के कुछ समय बाद ही कराना बहुत अच्छा आइडिया नहीं है। क्योंकि पूर्व UFC सुपरस्टार रोंडा राउजी भी WWE की शुरुआत के तुरंत बाद मेन इवेंट में नहीं आईं थीं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छा आइडिया: स्टोरीलाइन में रे मिस्टीरियो और डोमिनिक शामिल हैं

डोमिनिक पर अटैक करते हुए द बीस्ट
डोमिनिक पर अटैक करते हुए द बीस्ट

क्राउन ज्वेल में होने वाले इस मैच की स्टोरीलाइन बहुत अच्छी तरह से लिखी गई है और इस वजह से यह हर रेसलिंग फैंस को पसंद आ रही है। इसके अलावा फॉक्स टीवी पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच इस स्टोरीलाइन के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ क्योंकि इसने पूरे WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। केन और ब्रॉक लैसनर के अलावा, रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया

इस स्टोरीलाइन की शुरुआत तब हुई, जब लैसनर ने रॉ के एक एपिसोड में आकर रे और उनके बेटे डोमिनिक पर अटैक कर दिया और इसका बदला लेने के लिए रे, केन को WWE में लाए। इस बात की पूरी संभावना है कि रे और डोमिनिक क्राउन ज्वेल में केन की मदद जरुर करेंगे।

#3 बुरा आइडिया: लैसनर दो मैच इस साल पहले ही हार चुके हैं

सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर
सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ब्रॉक लैसनर इस समय WWE के सबसे प्रमुख सुपरस्टार में से एक हैं लेकिन 'द बीस्ट' को इस साल दो बड़े पीपीवी में हार का सामना करना पड़ा है। साल की शुरुआत में 'द बीस्ट' यूनिवर्सल चैंपियन थे, लेकिन रेसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस ने उन्हें हरा दिया।

ये भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद रोमन रेंस का मुकाबला पूर्व चैंपियन से होगा?

इसके बाद लैसनर ने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन करने के बाद वापस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती लेकिन इस टाइटल को लैसनर ने एक बार फिर समरस्लैम पीपीवी में रॉलिंस के खिलाफ हुए मैच में गंवा दिया।

#4 अच्छा आइडिया: मैच को लेकर बहुत ज्यादा हाइप है

youtube-cover

इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच UFC 121 एक मैच हुआ था और इस मैच में केन ने मात्र 4 मिनट के भीतर ही लैसनर को हरा दिया था। इस फाइट के दौरान लैसनर चैंपियन थे और उनके हारने की वजह से केन चैंपियन बने थे।

केन के डेब्यू से पहले बहुत सी रेसलिंग वेबसाइट इस बारे में बात कर रही थी कि वह WWE में डेब्यू कर सकते हैं लेकिन किसी भी रेसलिंग फैंस को यह पता नहीं था कि यह मैच इतनी जल्दी हो जायेगा।

9 साल बाद WWE के द्वारा आयोजित क्राउन ज्वेल पीपीवी में होने वाले इस मैच को लेकर रेसलिंग फैंस के बीच बहुत ज्यादा उत्साह है। इस समय लैसनर WWE चैंपियन हैं और केन नए चैलेंजर हैं। मैच में लैसनर UFC में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे और वहीं दूसरी ओर केन इस मैच को जीतकर नए WWE चैंपियनशिप बनना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now