#2 सीएम पंक की चौंकाने वाली वापसी
![सीएम पंक](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/f3b24-15775594385579-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/f3b24-15775594385579-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/f3b24-15775594385579-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/f3b24-15775594385579-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/f3b24-15775594385579-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/f3b24-15775594385579-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/f3b24-15775594385579-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/f3b24-15775594385579-800.jpg 1920w)
सीएम पंक जब से WWE बैकस्टेज में नज़र आए हैं तभी से उनकी कंपनी में वापसी को अफवाहों का दौर तेजी से शुरू हो गया है। फैंस पिछले काफी समय से सीएम पंक की WWE में वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और अगर रॉयल रंबल में उनकी चौंकाने वाली वापसी होती है तो यह एक यादगार रंबल पीपीवी होगा।
ये भी पढ़ें: 20 WWE रेसलर्स जिनकी शक्ल फेमस सेलिब्रिटी से मिलती है
रॉयल रंबल पीपीवी में हमें अक्सर बड़े सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिलती है ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी सीएम पंक को इस बार रंबल में वापसी कराने की पूरी कोशिश करेगी।
Edited by मयंक मेहता