#3 साशा बैंक्स रॉ में वापसी कर मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बन सकती हैं
Ad

साशा बैंक्स रैसलमेनिया 35 में अंतिम बार WWE में देखने को मिली थी, जहां उन्होंने विमेंस टैग टीम टाइटल्स को बेली के साथ गंवा दिया था।
Ad
साशा बैंक्स को अपनी यह हार पसंद नहीं आई और उन्होंने उसके बाद WWE में कदम नहीं रखा। कई सारी रिपोर्ट्स के अनुसार, वह WWE को छोड़ने वाली थी लेकिन WWE ने उन्हें मना कर दिया। साशा ने WWE में कुल 4 बार विमेंस चैंपियनशिप जीती हैं। वह WWE की टॉप स्टार्स में से एक हैं और लंबे समय तक WWE से दूर नहीं रह सकती हैं।
शायद वह अगले रॉ के एपिसोड में अपनी वापसी करें। अगर वह वापसी करती हैं तो वह हमें मनी इन द बैंक पीपीवी में लैडर मैच का हिस्सा बनते हुए दिखाई दे सकती हैं।
Edited by विजय शर्मा