4 चीज़ें जो WWE ने नवंबर 2019 में काफी अच्छे से की

द फीन्ड & कीथ ली
द फीन्ड & कीथ ली

साल 2019 के आखिरी महीने की शुरुआत हो चुकी है और डब्लू डब्लू ई(WWE) भी इस साल को शानदार तरीके से खत्म करना चाहेगी। इस हफ्ते हुए रॉ के बेहतरीन एपिसोड के साथ कंपनी ने सही शुरुआत की है और आपको बता दें, इस महीने केवल एक ही पीपीवी (TLC) है जो कि 15 दिसंबर (भारत में 16 दिसंबर) को होने जा रहा है।

Ad

नवंबर, 2019 WWE के लिए काफी यादगार रहा है क्योंकि इस दौरान हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसके अलावा पिछले महीने सर्वाइवर सीरीज हुई और WWE के इस बड़े पीपीवी में से एक में तीनों ब्रांड्स ने मिलकर काफी शानदार शो दिया। इसके अलावा पिछले महीने हमें कई टाइटल चेंज भी देखने को मिले।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने नवंबर, 2019 में सही करने में कामयाब रही।

#4. ब्रांड टाइटल्स का अपनी जगह बदलना

ब्रे वायट
ब्रे वायट

यूनिवर्सल चैंपियनशिप को साल 2016 में दर्शकों के सामने पेश करने के बाद से ही WWE ने इसे रॉ का मुख्य वर्ल्ड टाइटल बना दिया। वहीं, दूसरी ओर, WWE चैंपियनशिप को स्मैकडाउन का मुख्य वर्ल्ड टाइटल बनाया गया। हालांकि, पिछले महीने इन दोनों टाइटल ने अपनी-अपनी जगह बदल ली है।

Ad

क्राउन ज्वेल में रे मिस्टीरियो द्वारा मार खाने के बाद WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर, मिस्टीरियो के साथ फ्यूड को आगे बढ़ाने के लिए स्मैकडाउन छोड़कर रॉ में आ गए।

वहीं दूसरी तरफ, क्राउन ज्वेल में ब्लू ब्रांड के ब्रे वायट के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद काफी अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई और फैंस को यह समझ नहीं आ रहा था कि क्या एक स्मैकडाउन सुपरस्टार रॉ के टॉप टाइटल को होल्ड करने का हकदार हैं। लेकिन जल्द ही लैसनर के रॉ में चले जाने के कारण चीजें साफ हो गई और यूनिवर्सल टाइटल को स्मैकडाउन का मुख्य टॉप टाइटल घोषित कर दिया गया।

#3. रे मिस्टीरियो का यूएस चैंपियन बनना

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो के लिए पिछला महीना काफी शानदार रहा है और एक बार फिर टॉप पर पहुंचने में कामयाब रहे। सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर से हारने के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को इस अगले हफ्ते रॉ में एक और बड़ा मौका मिला जहां वह फेटल फोर वे मैच का हिस्सा थे और इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला था।

Ad

मिस्टर 619 इस मौके का फायदा उठाते हुए फेटल फोर वे मैच जीतने के बाद उसी शो के दौरान हुए यूएस चैंपियन मैच में एजे स्टाइल्स को हराकर नए चैंपियन बने।

#2. डेनियल ब्रायन का फेस टर्न और द फीन्ड के साथ फ्यूड

डेनियल ब्रायन & द फीन्ड
डेनियल ब्रायन & द फीन्ड

यूनिवर्सल चैंपियनशिप को स्मैकडाउन में लाने के तुरंत बाद ही द फीन्ड ने बैकस्टेज एरिया में डेनियल ब्रायन पर हमला कर उन्हें अपना नया शिकार बनाते हुए उनके साथ फ्यूड की शुरुआत की। ब्रायन को उनके कैरेक्टर में बदलाव की सख्त जरुरत थी और इस दुश्मनी की वजह से उन्हें फेस टर्न लेने में मदद मिली।

Ad

हालांकि, ब्रायन सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड से हार गए लेकिन नवंबर के आखिरी स्मैकडाउन एपिसोड में यह बात साफ हो गई थी कि इन दोनों की दुश्मनी आगे भी जारी रहने वाली है। इसके अलावा ब्रायन ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में यस मूवमेंट की झलकियां दिखाई और ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही अपने पुराने अंदाज में लौट सकते हैं।

#1. NXT को सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा बनाना

रोमन रेंस & कीथ ली
रोमन रेंस & कीथ ली

WWE के दूसरे सबसे पुराने एक्टिव पीपीवी होने के नाते सर्वाइवर सीरीज का काफी शानदार इतिहास रहा है और इस साल इस पीपीवी में NXT के जुड़ने के कारण इसमें एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है। WWE इतिहास में इस साल पहली बार तीनों ब्रांड्स ने सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा लिया और इसी कारण इस पीपीवी में हमें कई ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिले।

NXT सुपरस्टार्स ने सर्वाइवर सीरीज में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण सभी को चौंका दिया और साथ ही NXT ब्रांड अपने पहले ही कोशिश में ब्रांड सुप्रीमेसी की लड़ाई जीतने में कामयाब रही। इस चीज ने न केवल उन दर्शकों का ध्यान NXT की ओर खिंचा है जो कि येलो ब्रांड के शोज नहीं देखते बल्कि इसी के साथ ही इस ब्रांड ने AEW को कड़ी टक्कर देने के लिए एक कदम आगे बढ़ा लिया है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications