क्राउन ज्वेल के बाद सऊदी अरब में मौजूद मेन रोस्टर के कई रेसलर्स फ्लाइट में हुई देरी के कारण इस सप्ताह स्मैकडाउन के एपिसोड में हिस्सा नहीं ले पाए। इस वजह से WWE ने इस एपिसोड के लिए पहले तैयार की गई स्क्रिप्ट को पूरी तरह से बदल दिया और यह फैसला कंपनी के लिए सही साबित हुआ क्योंकि इस वजह से स्मैकडाउन में कई दिलचस्प सैगमेंट और मैच देखने को मिले।
कंपनी की नजर आने वाले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ पर है क्योंकि यह साल के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक है। कंपनी ने इस बात की पहले ही घोषणा कर दी थी कि NXT भी पहली बार इस पीपीवी का हिस्सा होगी और फ्लाइट में हुई देरी के कारण कंपनी को तुरंत सर्वाइवर सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए स्टोरीलाइन तैयार करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: NXT की स्मैकडाउन में जबरदस्त एंट्री के बाद ट्रिपल एच ने कही बड़ी बात
इस सप्ताह के स्मैकडाउन के एपिसोड में WWE ने यह दिखा दिया कि वह मेन रोस्टर के बिना भी अच्छे मैच और सैगमेंट बुक कर सकती है।
इस आर्टिकल में हम उन 4 चीजों पर बात करेंगे जो कंपनी ने इस एपिसोड में सही की।
#4 शायना बैजलर का अटैक
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और निकी क्रॉस के बीच मैच था और इस मैच को बेली ने जीता और अपना टाइटल रिटेन किया। लेकिन इस मैच के बाद NXT विमेंस चैंपियन शायना बैजलर ने सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए एरीना में एंट्री कर पहले साशा बैंक्स पर अटैक किया और उसके बाद रिंग में मौजूद बेली पर भी अटैक कर दिया था।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने दी धमकी
एवोल्यूशन पीपीवी के बाद शायना ने कई बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और कंपनी द्वारा उन्हें इस तरह से फैंस के सामने पेश करने से उनका गिमिक और मजबूत होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 सैमी जेन का बड़बोलापन
स्मैकडाउन में सैमी जेन बैकस्टेज में इंटरव्यू दे रहे थे और इस इंटरव्यू में उन्होंने NXT को काफी बुरा-भला कह दिया था। यह बात वहाँ मौजूद NXT रेसलर्स मैट रिडल और कीथ ली को पसंद नहीं आई और उन्होंने रिंग में जाकर सैमी जेन पर अटैक कर दिया।
यह भी पढ़ें: WWE में वापसी होने पर सीएम पंक के लिए 5 ड्रीम मैच
सैमी जेन वर्तमान में WWE मेन रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन पर NXT के रेसलर्स द्वारा अटैक करना कंपनी के सोचा-समझा निर्णय था ताकि वह इन रेसलर्स को WWE यूनिवर्स के सामने अच्छे से पेश कर सके। सैमी जेन कुछ समय से किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले रहे है क्योंकि वह इस समय शिंस्के नाकामुरा के लिए मैनेजर की भूमिका निभा रहे है और उन पर अटैक के बाद शायद वह किसी मैच में हिस्सा ले सकते हैं।
#2 ब्रॉक लैसनर को रॉ में भेजना
क्राउन ज्वेल पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए द बीस्ट और केन वैलासकेज के बीच मैच हुआ था लेकिन इस मैच को लैसनर ने सिर्फ 2 मिनट में ही जीत लिया। यह निर्णय फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि यह मैच बड़ा होगा।
इस सप्ताह के स्मैकडाउन की शुरुआत तक द बीस्ट और पॉल हेमन सऊदी अरब से आने में कामयाब हुए। एपिसोड की शुरुआत भी लैसनर और पॉल हेमन के सैगमेंट से हुई, जहाँ पॉल ने प्रोमो कट कर यह बताया कि लैसनर ब्लू ब्रांड से रॉ में जा रहे है क्योंकि वहाँ उन्हें रे मिस्टीरियो से क्राउन ज्वेल में किए गए अटैक का बदला लेना है।
यह कंपनी द्वारा लिया गया सही फैसला था क्योंकि ब्रे वायट और लैसनर के टाइटल जीतने से स्मैकडाउन में दो बड़े टाइटल हो गये थे और रॉ में कोई भी बड़ा टाइटल मौजूद नहीं था। अब लैसनर को रॉ में भेजने से दोनों ब्रांड में बड़े टाइटल मौजूद है।
#1 मेन इवेंट मैच
स्मैकडाउन के मेन इवेंट में पहले फैंस को रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन का मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन फ्लाइट में हुई देरी के कारण फैंस को इससे भी जबरदस्त और मजेदार मैच देखने को मिला। यह मैच डेनियल ब्रायन और एडम कोल के बीच हुआ। इस मैच को अंत में एडम ने जीत लिया और यह मेन इवेंट मैच फैंस को बहुत पसंद आया।
यह भी पढ़े: जल्द ही हील टर्न ले सकती है द न्यू डे टीम
इस मैच में एडम कोल की जीत ने यह बता दिया कि WWE के लिए तीनों ब्रांड अब एक समान हैं। इसे आने वाले समय में फैंस को और भी जबरदस्त स्टोरीलाइन और मैच देखने को मिलेंगे।