Crown Jewel: WWE का अगला इवेंट Crown Jewel 2022 है और बता दें, इस इवेंट का आयोजन 5 नंवबर को सऊदी अरब में होने जा रहा है। WWE इस साल क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए अभी तक 3 बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी है। बता दें, इस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) का लोगन पॉल (Logan Paul) से सामना होगा।इसके अलावा Crown Jewel के लिए ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले और द ओसी vs जजमेंट डे मैच का भी ऐलान कर दिया गया है। इस इवेंट का मैच कार्ड अभी तक काफी शानदार लग रहा है और WWE बिना कोई गलती किए हुए Crown Jewel को शानदार इवेंट बनाना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Crown Jewel 2022 में करने से बचना चाहिए।4- जजमेंट डे को स्ट्रॉन्ग दिखाने के लिए WWE Crown Jewel में द ओसी को हार के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे को अस्तित्व में आए हुए काफी समय बीत चुका है और यह इस वक्त WWE के सबसे बड़े फैक्शंस में से एक बन चुका है। वहीं, दूसरी तरफ द ओसी (एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज) का रीयूनियन हुए अभी कुछ ही समय हुआ है। यही कारण है कि इस फैक्शन के पास अभी उतना मोमेंटम नहीं है।संभव है कि WWE Crown Jewel में जजमेंट डे को स्ट्रॉन्ग दिखाने के लिए द ओसी को हार के लिए बुक कर सकती है। हालांकि, इससे द ओसी को काफी नुकसान होगा और यह इस फैक्शन के भविष्य के लिए अच्छी खबर नहीं होगी। यही कारण है कि WWE को Crown Jewel में द ओसी को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए।3- ब्रे वायट का जल्दबाजी में इस इवेंट के लिए मैच बुक करनाWWE@WWE#ThankYouWyatt229881937#ThankYouWyatt https://t.co/h5QYbJVhdDWWE Crown Jewel के आयोजन में दो हफ्ता रह गया है। चूंकि, ब्रे वायट की वापसी हो चुकी है, कंपनी इस इवेंट को बेहतर बनाने के लिए ब्रे वायट का मैच बुक करने का फैसला कर सकती है। हालांकि, WWE को Crown Jewel में ब्रे वायट का जल्दबाजी में मैच बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।ऐसा इसलिए है क्योंकि भले ही ब्रे वायट की वापसी हो चुकी है लेकिन उनके कैरेक्टर के बारे में अभी ज्यादा बातें पता नहीं चल पाई है। यही कारण है कि ब्रे वायट का जल्दबाजी में मैच बुक करने के बजाए पहले उनके कैरेक्टर को ठीक तरह से बिल्ड करना चाहिए और सही समय आने पर उनका मैच कराना चाहिए।2- रोमन रेंस को द ब्लडलाइन की मदद से जीत के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को लोगन पॉल के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। लोगन पॉल WWE में अभी काफी नए हैं इसलिए उनका रोमन रेंस के खिलाफ मैच बुक होने पर कई लोग हैरान रह गए थे। बता दें, रोमन रेंस के अधिकतर मैचों में द ब्लडलाइन का दखल देखने को जरूर मिलता है।हालांकि, Crown Jewel में रोमन रेंस को लोगन पॉल के खिलाफ द ब्लडलाइन की मदद से जीत के लिए बुक नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगन पॉल किसी भी मामले में रोमन रेंस से बेहतर नहीं है। यही कारण है कि अगर रोमन इसके बावजूद भी लोगन को हराने के लिए द ब्लडलाइन का सहारा लेते हैं तो इससे ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर को काफी नुकसान हो सकता है।1- WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का विवादित अंत View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का आमना-सामना होने जा रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह Crown Jewel में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है और यह बेहतरीन मुकाबला साबित हो सकता है। देखा जाए तो फिलहाल इस मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है।संभव है कि WWE इस मैच में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को स्ट्रॉन्ग दिखाने के लिए इस मैच का विवादित तरीके से अंत कराने का फैसला कर सकती है। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो फैंस का मैच देखने का मजा किरकिरा हो सकता है। यही कारण है कि WWE को Crown Jewel में यह गलती करने से बचना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।