4 बड़ी चीजें जो WWE ने इस हफ्ते Raw में इशारों-इशारों में बताई
इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) ने रॉ के एक शानदार शो की बुकिंग की। फैंस लंबे समय से इसी तरह से एपिसोड का इंतजार कर रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। रॉ के इस हफ्ते के शो में कई बड़े मुकाबले और धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा रे मिस्टीरियो और उनके बेटे पर बुरी तरह से अटैक करने की 4 बड़ी वजह
शो में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए रे मिस्टीरियो और उनके बेटे को बुरी तरह पीटा। इस दौरान फैंस ने लैसनर को काफी बू किया। लैसनर के अलावा रिक फ्लेयर और हल्क होगन जैसे दिग्गज भी इस हफ्ते रॉ में नज़र आए।
इस हफ्ते रॉ में हुए मुकाबलों और सैगमेंट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्तों में फैंस को कई धमाकेदार चीजें देखने को मिलने वाली हैं। कंपनी ने शो के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें भी कह दी जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 बड़ी चीजों पर जो WWE ने रॉ में इस हफ्ते इशारों-इशारों में बता दी।
रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक का जल्द ही डेब्यू होगा
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक WWE का हिस्सा बनना चाहते हैं। डोमिनिक ही वो इंसान थे जिन्होंने अपने पिता मिस्टीरियो को रिटारयमेंट लेने से रोका था और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी।
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने रे मिस्टीरियो पर बुरी तरह से अटैक किया। इस दौरान डोमिनिक रिंग के पास मौजूद थे और सबकी निगाहें उनकी ओर थी, तभी लैसनर ने आकर उनपर भी अटैक कर दिया। लैसनर का उनपर इस तरह से अटैक करना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वह जल्द ही WWE में शामिल होने वाले हैं। हो सकता है कि वह 2020 की बजाय इसी साल WWE में शामिल हो जाएं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं