4 बड़ी चीजें जो WWE ने इस हफ्ते Raw में इशारों-इशारों में बताई

रॉ के एपिसोड में हुईं कई चौंकाने वाली चीजें
रॉ के एपिसोड में हुईं कई चौंकाने वाली चीजें

इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) ने रॉ के एक शानदार शो की बुकिंग की। फैंस लंबे समय से इसी तरह से एपिसोड का इंतजार कर रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। रॉ के इस हफ्ते के शो में कई बड़े मुकाबले और धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा रे मिस्टीरियो और उनके बेटे पर बुरी तरह से अटैक करने की 4 बड़ी वजह

शो में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए रे मिस्टीरियो और उनके बेटे को बुरी तरह पीटा। इस दौरान फैंस ने लैसनर को काफी बू किया। लैसनर के अलावा रिक फ्लेयर और हल्क होगन जैसे दिग्गज भी इस हफ्ते रॉ में नज़र आए।

इस हफ्ते रॉ में हुए मुकाबलों और सैगमेंट को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्तों में फैंस को कई धमाकेदार चीजें देखने को मिलने वाली हैं। कंपनी ने शो के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें भी कह दी जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 बड़ी चीजों पर जो WWE ने रॉ में इस हफ्ते इशारों-इशारों में बता दी।

रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक का जल्द ही डेब्यू होगा

डोमिनिक
डोमिनिक

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक WWE का हिस्सा बनना चाहते हैं। डोमिनिक ही वो इंसान थे जिन्होंने अपने पिता मिस्टीरियो को रिटारयमेंट लेने से रोका था और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी।

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने रे मिस्टीरियो पर बुरी तरह से अटैक किया। इस दौरान डोमिनिक रिंग के पास मौजूद थे और सबकी निगाहें उनकी ओर थी, तभी लैसनर ने आकर उनपर भी अटैक कर दिया। लैसनर का उनपर इस तरह से अटैक करना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वह जल्द ही WWE में शामिल होने वाले हैं। हो सकता है कि वह 2020 की बजाय इसी साल WWE में शामिल हो जाएं।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन बनने जा रहे हैं

WWE चैंपियन बनेंगे लैसनर?
WWE चैंपियन बनेंगे लैसनर?

फॉक्स नेटवर्क पर होने जा रहे स्मैकडाउन के नए एपिसोड में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन से होगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्यादातर फैंस को उम्मीद है कि लैसनर स्मैकडाउन के एपिसोड में चैंपियन बन जाएंगे।

हमारे ख्याल से जिस तरह से लैसनर के सैगमेंट की बुकिंग की गई और उन्होंने रे मिस्टीरियो और उनके बेटे को बुरी तरह से पीटा, उससे कंपनी उनके WWE चैंपियन बनने का इशारा कर रही है।

बेबीफेस के रूप में नज़र आएंगे रूसेव

रूसेव
रूसेव

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में रूसेव का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुआ लेकिन इस मैच के दौरान बॉबी लैश्ले और लाना का दखल देखने को मिला। कंपनी ने लाना और बॉबी लैश्ले के बीच एक किसिंग सीन दर्शाया जिसके बाद रूसेव के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला।

हमारे ख्याल से आने वाले समय में रूसेव बेबीफेस के रूप में नज़र आएंगे। रूसेव के क्राउन ज्वैल पीपीवी में टीम फ्लेयर में शामिल होने के बाद लैश्ले के टीम होगन में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है। अब देखना होगा कि WWE ने फैंस के लिए क्या प्लान कर रखा है। इन दोनों रेसलर्स के बीच जल्द ही मुकाबला हो सकता है लेकिन इसका अंत किस तरह होगा ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है।

हैल इन ए सैल में टाइटल बदलने की संभावना कम है

द फीन्ड
द फीन्ड

हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए अभी तक केवल 3 मुकाबलों की घोषणा हुई है। इन 3 मुकाबलों में एक मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड बनाम सैथ रॉलिंस के बीच भी होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि द फीन्ड यहां चैंपियन बनेंगे।

लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है। पिछले कुछ हफ्तों से द फीन्ड एक ही तरह से शो में एंट्री कर दूसरे रेसलर पर हमला कर रहे हैं। कंपनी उनके लिए मुकाबला बुक न कर एक छोटा सैगमेंट बुक कर रही है जो इस बात का इशारा कर रही है कि हैल इन ए सैल में द फीन्ड को जीत नहीं मिलने वाली है।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now