डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के इस हफ्ते की शुरूआत बेहद शानदार तरीके से हुई। फैंस को उम्मीद भी नहीं थी कि उन्हें इस हफ्ते रॉ का इतना धमाकेदार शो देखने को मिलेगा। शो में ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली वापसी हुई। वापसी करते हुए लैसनर ने रे मिस्टीरियो और उनके बेटे को बुरी तरह से पीटा।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी लुक में पिछले कुछ सालों में आया है भारी बदलावलैसनर ने रे मिस्टीरियो और उनके बेटे पर बिना रूके जबरदस्त एफ-5 और सुपलेक्स की बौछार कर दी। आमतौर पर फैंस को लैसनर का खतरनाक अवतार देखने को मिलता है लेकिन इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में लैसनर कुछ ज्यादा ही खतरनाक रूप में नज़र आए।लैसनर द्वारा रे मिस्टीरियो और उनके बेटे पर अटैक करने के बाद फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कंपनी ने ऐसा सैगमेंट क्यों बुक किया। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं लैसनर द्वारा रे मिस्टीरियो और उनके बेटे पर बुरी तरह से अटैक करने की 4 बड़ी वजह पर।रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक को दुनिया के सामने सुर्खियों में लाने के लिएEXCLUSIVE: @35_dominik receives medical attention following a heinous assault by #TheBeast @BrockLesnar. #RAW pic.twitter.com/Lmd3haVBtr— WWE (@WWE) October 1, 2019रे मिस्टीरियो लंबे समय से WWE का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कंपनी में अपना काफी योगदान दिया है। लंबे समय से रेसलिंग कर रहे रे मिस्टीरियो के लिए इस उम्र में रिंग में मुकाबला करना आसान बात नहीं है। वह करियर के ऐसे मोड़ पर हैं जहां वह कभी भी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।रे मिस्टीरियो के बाद उनके बेटे डोमिनिक उनकी विरासत संभालने के लिए तैयार हो रहे हैं। उनके बेटे के बारे में अभी बहुत कम लोग जानते हैं ऐसे में लैसनर के खिलाफ उनका दुश्मनी में शामिल होना उनके करियर के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं