रोमन रेंस ने WWE समरस्लैम 2020 में चौंकाने वाली वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर बुरी तरह हमला करके हील टर्न ले लिया था। इसके बाद पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस ने ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करते हुए अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन ने क्लैश ऑफ चैंपियंस और हैल इन ए सैल पीपीवी में अपने कजिन उसो को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया।ये भी पढ़ें: 5 टैग टीम जिन्हें WWE ने इस साल रिलीज कर दिया और 5 टैग टीम जिन्हें अलग कर दिया गयारोमन को हराने में नाकाम रहने के बाद जे उसो उनके साथ आ गए और अब जे उसो के साथ रोमन रेंस ब्लू ब्रांड को डोमिनेंट कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 4 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को हील चैंपियन के रूप में जरूर करनी चाहिए।4- रोमन रेंस को WWE SmackDown में अपना फैक्शन तैयार करना चाहिएThree little rascals 😃 #RomanReigns #TheUsos #Bloodline #RomanEmpire #TheBigDog #TheGuy pic.twitter.com/iQKKEy3zVm— Vegi🥦🍅🥑 (@automotor16) April 4, 2020इस वक्त WWE SmackDown में जे उसो, रोमन रेंस का अच्छा साथ निभा रहे हैं और संभावना है कि जिमी उसो फिट होने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स को ज्वाइन कर सकते हैं। जिमी उसो के वापसी के बाद जे उसो स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को टारगेट कर सकते हैं और वह चाहेंगे कि इस टाइटल को अपने फैक्शन में ला सके। इसके अलावा रोमन रेंस को कुछ और मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स को अपनी टीम में लाकर ब्लू ब्रांड में बड़ा फैक्शन तैयार करना चाहिए।3- रोमन रेंस WWE SmackDown में मल्टी चैंपियन बनेंThis has become my favourite picture all of a sudden! 😏🔥 #RomanReigns pic.twitter.com/eCkPk83DzB— 𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 💙 |ℝ𝕠𝕞𝕒𝕟 ℝ𝕖𝕚𝕘𝕟𝕤 𝔼𝕣𝕒!| (@HandyRed_) November 28, 2020रोमन रेंस वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन हैं और ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही केविन ओवेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं। अब जबकि, रोमन रेंस एक हील सुपरस्टार है, उन्हें WWE स्मैकडाउन के एक और टाइटल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को टारगेट करना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रिलीज किये जाने के बाद कंपनी में दमदार वापसी कीअगर वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत जाते हैं तो वह इस मिड कार्ड टाइटल को बिग ई जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड कर उन्हें लाइमलाइट में आने का मौका दे सकते हैं। साथ ही, द बिग डॉग के इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड करने से इस टाइटल की वैल्यू काफी बढ़ जाएगी।