रेसलिंग बिजनेस में शामिल होना और इसका हिस्सा बने रहना काफी कठिन है। WWE सुपरस्टार्स को कंपनी में टॉप पोजिशन पर पहुंचने के लिए सालों तक बेहतरीन परफॉर्म करना पड़ता है और जो WWE सुपरस्टार्स ऐसा नही कर पाते, उनके लिए कंपनी में काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती है। आपको बता दें, बेहतर परफॉर्म न करने की स्थिति में या तो सुपरस्टार्स को लोअर मिड-कार्ड में धकेल दिया जाता है या फिर उन्हें कंपनी से रिलीज भी कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 विमेंस रॉयल रंबल जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं
इस साल कोरोना महामारी फैलने के बाद जब WWE को काफी नुकसान हो रहा था तो कंपनी ने खर्च में कटौती करने के लिए उन सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया जो बेहतर परफॉर्म नही कर रहे थे। हालांकि, WWE अकसर सुपरस्टार्स को रिलीज करती रहती है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए जिन्होंने दुबारा वापसी करते हुए कंपनी में अपनी छाप छोड़ी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने कंपनी द्वारा रिलीज किये जाने के बाद WWE में दमदार वापसी की।
5- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
आज से करीब 6 साल पहले ड्रू मैकइंटायर उन कुछ सुपरस्टार्स में शामिल थे जिन्हें कंपनी ने रिलीज करने का फैसला किया था। आपको बता दें, उस वक्त मैकइंटायर कई सालों से WWE का हिस्सा थे और विंस मैकमैहन ने उन्हें भविष्य का सुपरस्टार भी कहा था इसलिए उन्हें कंपनी से रिलीज किये जाने का फैसला काफी चौंकाने वाला था।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते WWE TLC मैच में लड़ चुके हैं
द स्कॉटिश साइकोपैथ कंपनी से रिलीज किये जाने के बावजूद भी निराश नहीं हुए और उन्होंने कई दूसरे रेसलिंग प्रमोशन में काम करके अपना नाम बनाया। इसके बाद उन्होंने NXT के जरिए एक बार फिर WWE में अपनी वापसी की और मेन रोस्टर में आने के बाद वह न सिर्फ रॉयल रंबल विनर बने बल्कि वह रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने।
4- WWE विमेंस स्टार मिकी जेम्स
मिकी जेम्स ने साल 2005 में WWE डेब्यू किया था और इसके अगले साल रेसलमेनिया 22 में वह ट्रिश स्ट्रेटस को हराकर नई विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही। मिकी जेम्स को उस समय सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक माना जाता था लेकिन साल 2010 में WWE ने उन्हें रिलीज करके सबको चौंका दिया।
इसके बाद इस विमेंस सुपरस्टार ने साल 2017 में एक बार फिर WWE में वापसी की और चोटिल होने से पहले वह यंग टैलेंट्स को आगे बढ़ाने का शानदार काम कर रही थी।
3- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
डेनियल वर्तमान समय में WWE केे सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि एक वक्त उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। आपको बता दें, डेनियल ब्रायन ने साल 2010 में नेक्सस के रूप में डेब्यू करते जस्टिन रॉबर्ट्स पर हमला कर टाई से उनका गर्दन दबाने की कोशिश की थी। हालांकि, WWE के अधिकारियों को यह चीज पसंद नही आई और उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था।
2- वर्तमान WWE 24/7 चैंपियन आर ट्रुथ
आर ट्रुथ वर्तमान समय में WWE के सबसे एंटरटेनिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने हाल ही के समय में 45वीं बार 24/7 चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, आर ट्रुथ WWE में हमेशा से ही इतने लोकप्रिय नही थे और साल 2002 में उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद ट्रुथ इम्पैक्ट रेसलिंग में चले गए और साल 2008 में उन्होंने एक बार फिर WWE में वापसी की।
साल 2019 में आर ट्रुथ ने ऐज & क्रिश्चियन के पोडकास्ट पर खुलासा किया था कि जब साल 2008 में उन्होंने WWE में वापसी की तो उन्हें रिलीज करने के लिए उन्होंने विंस मैकमैहन को धन्यवाद दिया था।
1- WWE स्टार शैल्टन बेंजामिन
शैल्टन बेंजामिन इस वक्त WWE में द हर्ट बिजनेस का हिस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही Raw टैग टीम चैपियंस बन सकते हैं। आपको बता दें, बेंजामिन का यह WWE में दूसरा रन हैं और उन्होंने साल 2017 में कंपनी में वापसी की थी।
इससे पहले WWE में अपने पहले रन के दौरान शैल्टन बेंजामिन तीन मौकों पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और दो मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके थे लेकिन साल 2010 में कंपनी ने सबको हैरान करते हुए उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था।