Royal Rumble पीपीवी WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक हैं और आपको बता दें, अगला रॉयल रंबल पीपीवी 24 जनवरी (भारत में 25 जनवरी) 2021 को होने जा रहा है। आपको बता दें, कुछ WWE विमेंस सुपरस्टार्स कई मौकों पर मेंस रॉयल रंबल मैच में दिखाई दे चुकी है और ऐसा करने वाली सबसे पहली सुपरस्टार चायना थी। इसके बाद बेथ फीनिक्स भी 2010 मेंस रॉयल रंबल मैच में दिखाई दे चुकी है जबकि हाल ही के समय में नाया जैक्स साल 2019 में मेंस रॉयल रंबल मैच में दिखाई दी थी।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते WWE TLC मैच में लड़ चुके हैं
नाया जैक्स एकमात्र ऐसी सुपरस्टार हैं जो एक ही शो के दौरान मेंस और विमेंस दोनों रॉयल रंबल मैच में दिखाई दी थी। आपको बता दें, विमेंस रॉयल रंबल मैच सबसे पहले साल 2018 में कराया गया था जिसे असुका ने जीता था और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे विमेंस सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि 2021 विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है।
5- बेली (WWE SmackDown)
बेली ने हील टर्न लेने के बाद स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के रूप में ब्लू ब्रांड को डोमिनेंट किया था। हालांकि, बेली हैल इन ए सैल में बैक्स के खिलाफ शानदार मैच में अपना स्मैकडाउन विमेंस टाइटल हार गई थी और सर्वाइवर सीरीज के खत्म होने के बाद वह बियांका ब्लेयर के साथ फ्यूड में आ चुकी हैं। भले ही, बेली का साशा बैंक्स के साथ फ्यूड समाप्त हो चुका है लेकिन ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में बेली एक बार फिर साशा बैंक्स के साथ फ्यूड में आ सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिली
आपको बता दें, बेली 2021 विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतने की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक हैं और अगर वह यह मैच जीतती हैं तो रेसलमेनिया 37 में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं।