WWE के अगले पीपीवी TLC के शुरू होने में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं और WWE अपने इस अगले पीपीवी के लिए जोरो-शोरों से तैयारी करने में व्यस्त है। इस हफ्ते WWE Raw में भी TLC पीपीवी को लेकर काफी बिल्ड-अप देखने को मिला। इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स ट्रिपल थ्रेट मैच में कीथ ली और रिडल को हराकर WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बने और अब TLC पीपीवी में उनका मुकाबला WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से होने जा रहा है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का अगला प्रतिदंद्वी बनाया गयाइसके अलावा रेट्रीब्यूशन ने इस हफ्ते Raw में वापसी की और इस टीम के लीडर मुस्तफा अली ने इस हफ्ते शो के दौरान रिकोशे को टारगेट किया। वहीं, डैना ब्रूक ने इस हफ्ते Raw में रेट्रीब्यूशन के रेकनिंग को हराते हुए अपना पिछला बदला लिया। इसके अलावा भी इस हफ्ते Raw में काफी चीजें देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम 5 शानदार चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिली।5- जैफ हार्डी ने WWE Raw में इलायस को हराया**GONG**#WWERaw #SymphonyOfDestruction @IAmEliasWWE @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/07UadSy5hL— WWE (@WWE) December 1, 2020इस हफ्ते Raw में जैफ हार्डी ने सिम्फनी ऑफ डिस्ट्रक्शन मैच में इलायस का सामना किया और इस मैच के शर्त के अनुसार, इस दौरान रिंगसाइड पर कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट और हथियार मौजूद थे। इस मैच के दौरान रिंग के अंदर ज्यादा देर तक एक्शन देखने को नही मिला और जल्द ही ये सुपरस्टार्स हथियार का इस्तेमाल कर मैच जीतने के लिए रिंगसाइड पर आ गए।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो कोरोना महामारी न फैलने के स्थिति में WWE में देखने को मिलतीइस मैच के आखिर में जैफ ने इलायस को टेबल पर सेट करके स्टील पोस्ट पर चढ़कर उनके ऊपर स्वॉटन बॉम्ब मूव लगा दिया और इसके बाद हार्डी उन्हें किसी तरह पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे। WWE ने इलायस को पुश देने के लिए इस मैच का आयोजन किया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस मैच से जैफ हार्डी को ज्यादा फायदा हुआ है।