कोरोना महामारी ने दुनिया भर में हर चीज पर अपना प्रभाव डाला है और बिलियन डॉलर कंपनी WWE भी इस चीज से अछूती नहीं है। अगर दुनिया भर में कोरोना न फैला होता तो WWE फैंस आज भी शोज के दौरान एरीना में मौजूद होते जहां वो अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को चीयर जबकि हील सुपरस्टार्स को बू कर रहे होते।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने साथी रेसलर को ट्विटर पर ब्लॉक कर चुके हैं
हालांकि, कोरोना महामारी ने WWE को बदल कर रख दिया और इस वजह से इस साल हमें WWE में काफी सारी ऐसी चीजें देखने को मिली है जो कंपनी में पहले कभी भी देखने को नही मिली थी। इसके साथ ही, इस महामारी के दौरान बड़े सुपरस्टार्स के कंपनी सेे ब्रेक लेने के बाद नए सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका मिला।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कोरोना वायरस के अस्तित्व में न आने की स्थिति में WWE देखने को मिलती।
5- WWE Wrestlemania के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग vs रोमन रेंस का मैच होता
रेसलमेनिया 36 के मेन इवेंट में रोमन रेंस का मुकाबला गोल्डबर्ग से होने जा रहा था, हालांकि, कोरोना महामारी फैलने के बाद रोमन रेंस ने अंतिम समय में इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद रेसलमेनिया में रोमन की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में शामिल किया गया और उस मैच में वह गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
ये भी पढ़ें: विंस मैकमैहन के द्वारा WWE टीवी पर की गई 5 चीजें जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं
अगर कोरोना वायरस न फैलता तो न सिर्फ रोमन रेसलमेनिया में हिस्सा लेते बल्कि वह यह मैच जीतकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते। इसके साथ ही अगर कोरोना न फैलता तो रोमन रेंस शायद ही कंपनी से ब्रेक लेते और वह आज भी एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में कंपनी को डोमिनेंट कर रहे होते।