इस हफ्ते WWE Raw में एजे स्टाइल्स, कीथ ली और रिडल के बीच एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। आपको बता दें, यह नंबर 1 कंटेंडर मैच था और इस मैच के विजेता को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। इस मैच में शामिल तीनों ही सुपरस्टार्स से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला लेकिन आखिर में एजे स्टाइल्स ने यह मैच जीतते हुए स्कॉटिश साइकोपैथ के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईएजे स्टाइल्स के जीत के साथ ही फैंस के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर उन्हें ही ड्रू मैकइंटायर का अगला प्रतिदंद्वी क्यों चुना गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों फिनोमेनल वन को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का अगला चैलेंजर बनाया गया।5- क्योंकि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर बेबीफेस और एजे स्टाइल्स हील सुपरस्टार हैंIs there anything I can’t do this week? Captain a massive victory over #TeamSmackdown at #SurvivorSeries (mostly by myself entirely) and then a HUGE win on #WWERaw without any help or distractions just plain focus! Guys, I’m really getting into my groove. https://t.co/O9fWU6CF0h— AJ Styles (@AJStylesOrg) November 24, 2020कई फैंस का मानना है कि WWE में बेबीफेस चैंपियन का हील सुपरस्टार के साथ मुकाबला करने का आईडिया अब पुराना हो चुका है लेकिन आपको बता दें, एजे स्टाइल्स को कीथ ली, रिडल की जगह WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का नया चैलेंजर इसलिए चुना गया क्योंकि वह एक हील सुपरस्टार हैं। वहीं, कीथ ली और रिडल बेबीफेस होने की वजह से WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में नाकाम रहे।ये भी पढ़ें: WWE Raw, अच्छी और बुरी बातें: ड्रीम मैच ने फैंस की जगाई उम्मीदें, डेब्यू पर हार ने किया सबसे ज्यादा निराशAll roads lead to #WWETLC! #WWERaw @DMcIntyreWWE @AJStylesOrg pic.twitter.com/G9pR3i4X3o— WWE (@WWE) December 1, 2020एजे स्टाइल्स एक ऐसे हील सुपरस्टार हैं जो न तो रैंडी ऑर्टन की तरह माइंड गेम खेलते है और न ही रोमन रेंस की तरह दूसरे सुपरस्टार्स पर अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हैं बल्कि वह एक ऐसे हील सुपरस्टार हैं जो कि चालाकी से अपने सभी कामों को अंजाम देते हैं।WWE चाहती है कि फैंस ड्रू मैकइंटायर को खूब चीयर करें और स्टाइल्स जैसे हील सुपरस्टार के खिलाफ फ्यूड में कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।