Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। सर्वाइवर सीरीज के बाद Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया था और इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड से भी काफी ज्यादा उम्मीदें थी। देखा जाए तो WWE ने काफी बढ़िया काम किया और Raw के एपिसोड को अच्छा बनाया। Raw के एपिसोड पिछले कुछ एपिसोड बढ़िया रहे हैं।
WWE अब टीएलसी के लिए स्टोरीलाइन तैयार कर रहा है और Raw के एपिसोड में भी अगले पीपीवी के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए नजर आयी। शो की शुरुआत में मोमेंट ऑफ ब्लिस का सैगमेंट देखने को मिला जहां रैंडी ऑर्टन स्पेशल गेस्ट थे और वो अंत में बचकर निकल गए। इसके अलावा कई अन्य सुपरस्टार्स एक्शन में नजर आए।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw, Twitter Reactions: खराब शो के बाद भड़के फैंस, ट्विटर पर आयी खराब प्रतिक्रियाओं की बाढ़
WWE चैंपियन ने एक हफ्ते के आराम के बाद वापसी की। इसके अलावा कई अच्छे मैच देखने को मिले और शो का अंत भी बढ़िया था। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के इस एपिसोड की भी कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें रही। इसलिए हम रेड ब्रांड के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- अच्छी बात: Raw में एजे स्टाइल्स vs ड्रू मैकइंटायर हुआ तय
एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच अब टीएलसी में मैच देखने को मिलने वाला है। दरअसल, एजे स्टाइल्स ने Raw के एपिसोड में कीथ ली और रिडल को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी। सालों से फैंस दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE में मैच देखना चाहते थे। 2016 में एजे स्टाइल्स ने WWE में डेब्यू किया था।
इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर 2017 में WWE के अंदर वापस आए थे। इसके बाद से ही कोई बड़े ड्रीम मुकाबले की उम्मीद लगाए जा रहा था। अब जाकर 2020 में दोनों के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। इस समय दोनों अपने-अपने करियर की राह पर है। ये मैच बुक करके WWE ने बढ़िया काम किया।
ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन के सिर पर मंडराया खतरा, मेन इवेंट मैच में मचा जबरदस्त बवाल
1- बुरी बात: चैंपियंस का लगातार दूसरे हफ्ते पिन होना
Raw के एपिसोड में लाना और असुका का सामना शायना बैजलर और नाया जैक्स से देखने को मिला था। पिछले हफ्ते दोनों के बीच मैच देखने को मिला था और इस दौरान विमेंस टैग टीम चैंपियंस की हार हुई थी।
इसके चलते Raw के इस एपिसोड में फिर मैच देखने को मिला। एक बार फिर लाना और असुका ने जीत दर्ज की। किसी ने इस चीज़ की उम्मीद नहीं की थी। लगातार दूसरे हफ्ते चैंपियंस की हार हुई है और इसने जबरदस्त टैग टीम को जरूर कमजोर बनाया।
2- अच्छी बात: सेड्रिक एलेग्जेंडर और जेवियर वुड्स ने दिया जबरदस्त मैच
सेड्रिक और जेवियर वुड्स अमूमन अपने-अपने साथियों के साथ टैग टीम में काम करते हुए नजर आते हैं। Raw के एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। मैच जबरदस्त साबित हुआ।
दोनों सुपरस्टार्स रिंग में बढ़िया काम करते हैं। इसके चलते ही उन्होंने Raw में अपने मैच को बेहतर बनाया। किसी ने एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद नहीं की थी लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया। सेड्रिक के लिए ये जीत अहम है।
2- बुरी बात: रेकनिंग की डेब्यू मैच में हार
रेट्रीब्यूशन महीनों से Raw पर मौजूद है लेकिन अबतक रेकनिंग ने कोई भी मैच नहीं लड़ा था। इसके बावजूद Raw के एपिसोड में उन्हें डैना ब्रुक के खिलाफ मैच मिला। ये उनका डेब्यू मैच था और इसके चलते उम्मीद लगाई जा रही थी कि रेकनिंग को जीत मिलेगी।
मैच में ऐसा नहीं हुआ। डैना ब्रुक ने आसानी से रेकनिंग को हरा दिया। WWE ने यहां काफी ज्यादा निराश किया। डेब्यू मैच में रेकनिंग की इतनी बुरी हार होना शॉकिंग था।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 नवंबर, 2020