WWE Raw, Twitter Reactions: खराब शो के बाद भड़के फैंस, ट्विटर पर आयी खराब प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Raw
Raw

Raw के एपिसोड में कई सारे बढ़िया और जबरदस्त मैच देखने को मिले। हर कोई रेड ब्रांड के शो के लिए उत्साहित था और कहा जा सकता है कि WWE ने बढ़िया काम किया। Raw की शुरुआत एलेक्सा ब्लिस के शो मोमेंट ऑफ ब्लिस से हुई जहां रैंडी ऑर्टन को गेस्ट के रूप में बुलाया था और द फीन्ड ने उनपर हमला करने के लिए एंट्री की थी।

इस दौरान एलेक्सा ब्लिस को ऑर्टन ने उठा लिया था। इसके चलते द फीन्ड ने ऑर्टन पर हमला नहीं किया। जैफ हार्डी ने इलायस को हराकर सिम्फनी ऑफ डिस्ट्रक्शन मैच में जीत दर्ज की। रिकोशे और स्लैपजैक के बीच मैच देखने को मिला और इस दौरान कई सारी इंटरफेरेंस की वजह से रेट्रीब्यूशन के सदस्य को जीत मिली।

ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन के सिर पर मंडराया खतरा, मेन इवेंट मैच में मचा जबरदस्त बवाल

मिज़ टीवी सैगमेंट देखने को मिला जहां शेमस पर मिज़ और मॉरिसन भारी पड़े। लगातार दूसरे हफ्ते लाना और असुका की जोड़ी को विमेंस टैग टीम चैंपियंस को पराजित किया। सेड्रिक एलेग्जेंडर ने जेवियर वुड्स को सिंगल्स मैच में हरा दिया लेकिन मैच के बाद वो हर्ट बिजनेस के साथ सेलिब्रेट करने के बजाय वहां से चले गए।

टीएलसी में WWE चैंपियनशिप मैच पाने के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। इस दौरान एजे स्टाइल्स को जीत मिली। रेट्रीब्यूशन की रेकनिंग का डेब्यू हुआ और उन्हें अपने पहले ही मैच में हार मिली। मेन इवेंट टैग टीम मैच का अंत DQ से हुआ और यहां द मिज़ कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन के पास चैंपियन बनने का मौका था। खैर, Raw के एपिसोड को लेकर हर फैन की अलग प्रतिक्रियाएं रही।

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

(Raw का एपिसोड हमेशा की तरह निराशाजनक रहा।)

(Raw काफी बोरिंग थी। मुझे यकीन नहीं होता कि लोग अभी भी ये कचरा देखते हैं।)

(मैं उम्मीद करता हूँ कि जैफ हार्डी ठीक होंगे। वो लैंडिंग खतरनाक थी।)

(Raw को क्वीन (शार्लेट फ्लेयर) की जरूरत है।)

(तुम्हें पता चल जाता है कि जब डैना ब्रुक तुम्हें हरा दें तो रेट्रीब्यूशन स्टोरीलाइन पूरी तरह ब्यूरी हो गयी।)

(और विंस मैकमैहन अभी भी ये पसंद है! विंस को उन लोगों को चैंपियंस बनाने में मजा आता है, जिनके पास कोई अनुभव नहीं है।)

(Raw का अंतिम आधा घंटा खराब था। काफी खराब। इतनी स्टार पावर का वेस्ट हुआ।)

(सिर्फ मेन इवेंट तक अच्छा शो था। मैकइंफार्ट मुझे प्रभावित नहीं करते।)

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 नवंबर 2020

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now