WWE TLC 2020 पीपीवी हफ्ते दर हफ्ते पास आता जा रहा है और उसके लिए सर्वाइवर सीरीज 2020 के बाद स्टोरीलाइंस तैयार होनी शुरू हो गई हैं। पिछले हफ्ते रॉ(Raw) में भी अच्छा स्टोरीलाइन बिल्ड-अप देखने को मिला और इस हफ्ते अगले पीपीवी के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच की पुष्टि कर दी गई है।
Raw की शुरुआत मोमेंट ऑफ ब्लिस सैगमेंट से हुई जिसमें इस बार द फीन्ड के बजाय रैंडी ऑर्टन माइंड गेम्स खेलते नजर आए। इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियंस की बड़ी हार और TLC 2020 के लिए ड्रू मैकइंटायर को नया चैलेंजर भी मिल गया है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन के सिर पर मंडराया खतरा
शो में कई शानदार मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले। इन्हीं मैच, सैगमेंट्स और प्रोमोज़ को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 6 बातों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 नवंबर 2020
रैंडी ऑर्टन को Raw में द फीन्ड की कमजोरी के बारे में पता चला
रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड की स्टोरीलाइन धीरे-धीरे नया रूप लेती जा रही है। Raw की शुरुआत मोमेंट ऑफ ब्लिस से हुई, जिसमे ऑर्टन एंट्री लेते हुए ये भी ध्यान दे रहे थे कि कहीं फीन्ड आसपास तो नहीं हैं।
द वाइपर ने कहा कि उनका लक्ष्य फिलहाल फीन्ड की कमजोरियों को ढूंढना है। इस दौरान उन्होंने एलेक्सा ब्लिस की आंखों में घूरते हुए कहा कि, 'मुझे जो चाहिए था अब वो मिल चुका है।' तभी एरीना में अंधेरा छा गया और उजाला होने के बाद ऑर्टन, ब्लिस को अपनी गोदी में खड़े हुए दिखाई दिए।
फीन्ड इस कारण ऑर्टन के करीब आने से भी कतरा रहे थे। ऑर्टन के इस माइंड गेम ने फीन्ड को अब फंसा दिया है क्योंकि वो भी जानते हैं कि ब्लिस उनकी फिलहाल सबसे बड़ी कमजोरी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में ऑर्टन इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, ट्विटर रिएक्शंस: खराब शो के बाद भड़के फैंस
द मिज़ और जॉन मॉरिसन की बिगड़ती स्थिति
Raw में द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच सबंधों में खटास पैदा करने की कोशिश की, जिससे उन्हें WWE चैंपियन मैकइंटायर पर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैशइन करने में आसानी हो सके, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।
मेन इवेंट में भी एजे स्टाइल्स ने मिज़ से कैशइन करने के लिए कहा, लेकिन यहां भी वो अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर सके। स्थिति स्पष्ट है कि मिज़ और मॉरिसन केवल दूसरों को पुश दिलाने का काम कर रहे हैं और उनका कैशइन संभव ही असफल रहने वाला है।
क्या एक नई टीम विमेंस टैग टीम चैंपियन बनेगी?
Raw विमेंस चैंपियन असुका इन दिनों WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस के लिए मुसीबत की जड़ बनी हुई हैं। इस समय उन्हें नाया जैक्स और शायना बैज़लर को सबक सिखाने के लिए लाना का साथ मिल रहा है।
इस हफ्ते लाना ने सभी को चौंकाते हुए बैज़लर को पिन कर जीत प्राप्त की। अब क्या ऐसा संभव नहीं है कि WWE लाना को असुका के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनाने के बारे में सोच रही है।
डैना ब्रूक के लिए बड़े प्लांस
डैना ब्रूक उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें कभी पर्याप्त ऑन-स्क्रीन टाइम नहीं मिल पाया है। पिछले हफ्ते रेकनिंग(रेट्रीब्यूशन की मेंबर) ने ब्रूक पर बैकस्टेज अटैक कर दिया था, लेकिन Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने अपना बदला पूरा किया।
रेकनिंग द्वारा खुद पर हुए अटैक के बाद इस हफ्ते ब्रूक ने अली को थप्पड़ जड़ते हुए अपना बदला पूरा किया। देखना दिलचस्प होगा कि ये स्टोरीलाइन अब किस दिशा में आगे बढ़ने वाली हैं।
एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप मैच मिलने का क्या मतलब?
Raw में हुए सडन डेथ ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत दर्ज कर एजे स्टाइल्स ने TLC 2020 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त कर लिया है। रिडल और कीथ ली भी बेहतरीन परफ़ॉर्मर्स हैं लेकिन शायद वो अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हैं।
चाहे स्टाइल्स को चैंपियनशिप मैच क्यों ना मिला हो लेकिन उन्हें तीसरा वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए अभी इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योंकि मैकइंटायर अभी हार झेलने की स्थिति में नहीं हैं।
रिडल के लिए कई विकल्प खुले हैं
Raw में जीत प्राप्त कर चाहे रिडल TLC 2020 के WWE चैंपियनशिप मैच में जगह ना बना पाए हों। लेकिन हार के बाद भी उनके पास अन्य चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस में शामिल होने के कई विकल्प खुले हुए हैं।
Raw में रिडल का MVP के साथ 2 बार आमना-सामना हुआ और इस बीच बॉबी लैश्ले ने भी उनपर अटैक किया। शायद लैश्ले को अब TLC 2020 में नया यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल कंटेंडर मिल गया है।