इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE दुनिया की सबसे बेहतरीन रेसलिंग कंपनी है और रोस्टर में टॉप सुपरस्टार्स और टीम्स की भरमार होने की वजह से अकसर ही WWE पर टैग टीम डिवीजन पर न ध्यान देने के आरोप लगते रहते हैं। वर्तमान समय में Raw और SmackDown दोनों ब्रांड्स के पास अपना टैग टीम चैपियनशिप है लेकिन दोनों ही ब्रांड्स में टैग टीम डिवीजन में उतनी गहराई नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रिलीज किये जाने के बाद कंपनी में दमदार वापसी कीइसके बावजूद WWE ने इस साल कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिसने टैग टीम डिवीजन को पूरी तरह बदलकर रख दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 टैग टीम का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE ने रिलीज कर दिया और 5 टैग टीम जिन्हें अलग कर दिया गया।5- पूर्व Raw टैग टीम चैपियंस द रिवाइवल को WWE ने रिलीज कर दियाThe Revival are the NEW #WWE #Raw Tag Team Champions!What a match! pic.twitter.com/BnIq7ierS4— Wrestle Critic (@WrestleCritic) February 12, 2019NXT में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहे द रिवाइवल ने साल 2017 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया। मेन रोस्टर में आने के बाद रिवाइवल WWE इतिहास में तीनों ब्रांड्स के टैग टीम टाइटल जीतने वाले पहले टैग टीम बने, हालांकि, कंपनी में ठीक तरह इस्तेमाल किये जाने से वे खुश नहीं थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 विमेंस रॉयल रंबल जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैंइसके बाद उन्होंने साल 2019 में कंपनी छोड़ना चाहा लेकिन WWE ने पुश देकर कुछ समय के लिए कंपनी में रहने के लिए मना लिया और आखिरकर, रिवाइवल साल 2020 में WWE छोड़कर AEW में चले गए।5- WWE ने द आइकॉनिक्स टैग टीम को अलग कियाI just thought I'd inspire some people here. So I just want to say if you're feeling down or something's bothering you, look up, keep your head up, and remember you're living in an era where the IIconics are the WWE WOMEN'S TAG TEAM CHAMPIONS - AAAAAAAAHHHHHHHH!!!!!!!! pic.twitter.com/jdGtdwXiPb— Pink Dream Saint ⚜ (@pinks8nt) April 30, 2019WWE ने इस साल पेय्टन रॉयस और बिली के की टीम द आइकॉनिक्स को अलग करके सभी को चौंका दिया। आपको बता देंं, द आइकॉनिक्स ने इस साल की शुरुआत में रायट स्कवॉड के खिलाफ मैच लड़ा। द आइकॉनिक्स यह मैच हार गई थी और मैच के शर्त के अनुसार, उन्हें अलग होना पड़ा। इसके बाद WWE ड्राफ्ट में पेय्टन रॉयस को Raw में ड्राफ्ट किया गया जबकि बिली के स्मैकडाउन का हिस्सा बनी।