WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी है WWE
दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी है WWE

#2 WWE की टेप लाइब्रेरी काफी बड़ी है लेकिन यह WWE के हेडक्वार्टर में नहीं है

WWE की वीडियो लाइब्रेरी काफी बड़ी है
WWE की वीडियो लाइब्रेरी काफी बड़ी है

WWE के शो पिछले कई सालों से लगातार टीवी पर प्रसारित हो रहे हैं फिर चाहे वो गो-होम-शो हो या फिर पीपीवी। कंपनी इन सभी शो के टेप को संभाल कर रखती है। इन सभी शो की टेप WWE की टेप लाइब्रेरी में रखी जाती है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया

लेकिन हैरानी की बात यह है कि ये टेप लाइब्रेरी कंपनी के हेडक्वार्टर में न होकर दूसरी बिल्डिंग में है। कंपनी ने अपने हेडक्वार्टर के पास एक बिल्डिंग में टेप लाइब्रेरी बना रखी है। यह लाइब्रेरी काफी बड़ी है जिसके बारे में अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। WWE टेप लाइब्रेरी का एक बड़ा हिस्सा आप WWE नेटवर्क पर देख सकते हैं।

Quick Links