3- समोआ जो
Ad
Ad
समोआ जो और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी से हर एक फैन परिचित होगा। दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन सालों तक याद रखी जाएगी। उनके बीच Great Balls of Fire 2017 में मैच देखने को मिला था। इसके पहले उनकी Raw में दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान दोनों का पलड़ा भारी रहा था। समोआ जो एक तगड़े सुपरस्टार है और उनका वजन 128 किलो है।
इसके बावजूद जब उनके बीच पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला तो फैंस चौंक गए। ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो की अंत तक बुरी हालत कर दी। लैसनर ने उनपर कई जर्मन सुप्लेक्स लगाए और फिर F5 लगाकर जीत दर्ज की थी। समोआ जो इस दौरान चोटिल भी हो गए थे।
Edited by Ujjaval Palanpure