#3 जब मैट हार्डी ने अनजाने में ब्रॉक लैसनर के सिर पर स्टील चेयर मार दी थी
2002 के समय जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में डेब्यू किया था। तब विंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते थे। उस समय WWE मैट हार्डी को भी बड़ा पुश देने वाली थी।
WWE ने रॉ के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर और मैट हार्डी के बीच मैच बुक किया था। इस मैच के दौरान हार्डी ने लैसनर के सिर पर गलती है चेयर मार दी थी। मैट हार्डी ने प्रो रैसलिंग शूट्स में इस बारे में बात की।
मैच के दौरान तो ब्रॉक लैसनर ने कुछ नहीं किया और मैट हार्डी पर भी ज्यादा गुस्सा नहीं निकाला लेकिन बैकस्टेज जाते ही वो बिगड़ गए। ब्रॉक लैसनर ने बैकस्टेज मैट हार्डी से अपशब्दों में बात की। मैनेजमेंट ने बाद में ब्रॉक लैसनर को समझाया और शांत किया।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए
Published 13 Jun 2019, 13:00 IST