4 मौके जब जॉन सीना को WWE में जीत की सख्त जरूरत थी लेकिन उनकी हार हुई

WWE
WWE

जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इस दिग्गज ने 2002 में डेब्यू किया था और कुछ ही समय में वो टॉप पर पहुँच गए थे। इसके बाद सीना ने WWE में टॉप स्टार के रूप में ही काम किया। उन्होंने WWE में कई सारे सुपरस्टार्स का किया है और कुछ मौकों पर उन्हें जीत भी मिली हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब WWE Backlash में जॉन सीना की बड़ी हार हुई और 2 जब उन्होंने दिग्गजों पर जीत हासिल की

उन्होंने ढेरों चैंपियनशिप भी जीती हैं। जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई सारे सही मौकों पर जीत दर्ज की है और इससे उन्हें करियर में काफी मदद मिली हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब उन्हें जीत मिलनी चाहिए थी लेकिन उनकी उस मौके पर हार हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौके के बारे में बात करने वाले हैं जब जॉन सीना की हार हुई लेकिन उन्हें जीत मिलनी चाहिए थी।

4- जॉन सीना vs जॉन लोरिनाइटस (WWE Over The Limit 2012)

2020 में जॉन सीना की दुश्मनी मैनेजर जॉन लोरिनाइटस से चल रही थी। इस दौरान दोनों के बीच मैच की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। सभी का मानना था कि लोरिनाइटस किसी सुपरस्टार को अपने साथ जोड़ते हुए जॉन सीना के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगे। इसके बावजूद उनके बीच ही मैच हो गया। Over The Limit 2020 में बीच मैच देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ था रोमांचक मैच, खून से लतपत रेंस की हुई थी करारी हार

इस दौरान इवेंट में कुछ अच्छे थे लेकिन WWE ने इसे मेन इवेंट में बुक किया। मुकाबला काफी बोरिंग था और हर कोई चाहता था कि जॉन सीना को जीत मिल जाएं। इसके बावजूद अंत में बिग शो ने आकर जॉन पर हमला किया और लोरिनाइटस की मदद की। खैर, इससे सीना के करियर को नुकसान हुआ जबकि लोरिनाइटस को जीत से ज्यादा कोई फायदा नहीं हुआ। जॉन सीना को यहां जरूर ही जीत मिलती थी और WWE ने गलत निर्णय लिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- जॉन सीना vs कर्ट एंगल (SmackDown, 6 जून 2002)

जॉन सीना ने कर्ट एंगल के एक ओपन चैलेंज वाले सैगमेंट में इंटरफेयर किया था। इसके बाद दोनों के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में कर्ट एंगल को जीत मिली थी। खैर, जॉन सीना के इस पल को हमेशा ही याद रखा जाता है। अगर उन्हें उस मौके पर जीत मिल जाती तो पल और खास बन जाता है।

इसके साथ ही जॉन सीना को टॉप पर पहुँचने के लिए 3 सालों की मेहनत नहीं लगती। दिग्गज को डेब्यू पर हराकर एंगल आसानी से टॉप पर आ जाते। खैर, WWE ने यहां अपने अनुभवी सुपरस्टार को जीत दिलाई थी। WWE अगर उस समय सीना पर भरोसा कर लेते तो वो एक बेहतर विकल्प रहता।

2- जॉन सीना vs एल्बर्टो डेल रियो (Hell In A Cell, 2015)

जॉन सीना अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को ओपन चैलेंज एल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। सभी को लग रहा था कि जॉन सीना आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे और टाइटल उनके पास ही रहेगी। उस समय सीना एक मिड-कार्ड टाइटल के साथ रन भी जबरदस्त रहा था जहां वो कई ओपन चैलेंज भी रख रहे थे।

साथ ही नए सुपरस्टार्स को आगे लाने में मदद कर रहे थे। ऐसे में उन्हें कोई भी टाइटल हारते हुए नहीं देखना चाहता था। इसके बावजूद एल्बर्टो ने सिर्फ 7 मिनट में जॉन सीना को पराजित कर दिया और नए चैंपियन बन गए। WWE के इस निर्णय ने सभी को निराश कर दिया था। वो समय सीना से टाइटल लेने का सही समय नहीं था।

1- जॉन सीना vs द मिज़ (WrestleMania 27)

द मिज़ अपनी WWE चैंपियनशिप को WrestleMania 27 में जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। जॉन सीना इस समय टॉप फेस थे और द मिज़ एक बड़े हील सुपरस्टार बन गए थे। हर कोई चाहता था कि जॉन सीना चैंपियन बन जाएं और WrestleMania का मेन इवेंट इसके लिए एकदम सही समय था।

इसके बावजूद द रॉक ने अचानक से इंटरफेयर करते हुए जॉन सीना पर हमला कर दिया। इसके साथ ही द मिज़ ने फायदा उठाते हुए जॉन सीना को पिन करके जीत दर्ज की। देखा जाए तो WWE ने यहां गलत निर्णय लिया। इस समय तक मिज़ का टाइटल रन बोरिंग होता जा रहा था और ऐसे में अगर सीना चैंपियन बन जाते तो वो बेहतर निर्णय साबित होता।

ये भी पढ़ें;- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर NFL में किस टीम के लिए खेले और कैसा रहा था उनका प्रदर्शन?

Quick Links