जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इस दिग्गज ने 2002 में डेब्यू किया था और कुछ ही समय में वो टॉप पर पहुँच गए थे। इसके बाद सीना ने WWE में टॉप स्टार के रूप में ही काम किया। उन्होंने WWE में कई सारे सुपरस्टार्स का किया है और कुछ मौकों पर उन्हें जीत भी मिली हैं।This is how us John Cena fans feel when he is gone from WWE. pic.twitter.com/bJ9lXjtcqB— Marissa Williams, 18 (@DeadlyMarissa) May 10, 2021ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब WWE Backlash में जॉन सीना की बड़ी हार हुई और 2 जब उन्होंने दिग्गजों पर जीत हासिल कीउन्होंने ढेरों चैंपियनशिप भी जीती हैं। जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई सारे सही मौकों पर जीत दर्ज की है और इससे उन्हें करियर में काफी मदद मिली हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब उन्हें जीत मिलनी चाहिए थी लेकिन उनकी उस मौके पर हार हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौके के बारे में बात करने वाले हैं जब जॉन सीना की हार हुई लेकिन उन्हें जीत मिलनी चाहिए थी।4- जॉन सीना vs जॉन लोरिनाइटस (WWE Over The Limit 2012)#OnThisDay in 2012, @JohnLaurinaitis defeated @JohnCena at Over The Limit in Raleigh, North Carolina to save his job as the GM of #WWERaw& #wwesmackdown People Power Prevailed!! 😊#PeoplePower #JohnCena #WWE @WWETheBigShow pic.twitter.com/G261wwqHyW— The Beermat (@TheBeermat) May 20, 20202020 में जॉन सीना की दुश्मनी मैनेजर जॉन लोरिनाइटस से चल रही थी। इस दौरान दोनों के बीच मैच की किसी ने उम्मीद नहीं की थी। सभी का मानना था कि लोरिनाइटस किसी सुपरस्टार को अपने साथ जोड़ते हुए जॉन सीना के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगे। इसके बावजूद उनके बीच ही मैच हो गया। Over The Limit 2020 में बीच मैच देखने को मिला था।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ था रोमांचक मैच, खून से लतपत रेंस की हुई थी करारी हारइस दौरान इवेंट में कुछ अच्छे थे लेकिन WWE ने इसे मेन इवेंट में बुक किया। मुकाबला काफी बोरिंग था और हर कोई चाहता था कि जॉन सीना को जीत मिल जाएं। इसके बावजूद अंत में बिग शो ने आकर जॉन पर हमला किया और लोरिनाइटस की मदद की। खैर, इससे सीना के करियर को नुकसान हुआ जबकि लोरिनाइटस को जीत से ज्यादा कोई फायदा नहीं हुआ। जॉन सीना को यहां जरूर ही जीत मिलती थी और WWE ने गलत निर्णय लिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।