2- ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania 34
Ad
Ad
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 34 में मैच देखने को मिला था। इस मैच को पहले से ही खराब रिएक्शन मिल रहा था। रोमन रेंस को ज्यादा मौके दिए जाने पर बू मिलती थी जबकि लैसनर को काफी कम मौकों पर दिखाई देने की वजह से खराब प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ता था।
WrestleMania 34 में उनके मैच के दौरान भी फैंस ने काफी बू किया। सिर्फ रोमन रेंस ही नहीं बल्कि ब्रॉक लैसनर को भी हेट मिल रही थी। इस मुकाबले में वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन की हार हुई थी। देखा जाए तो रोमन रेंस के लिए वो मेन इवेंट पूरी तरह खराब साबित हुआ था।
Edited by Ujjaval Palanpure