WWE में रेसलिंग को काफी महत्व दिया जाता है। हालांकि, मुकाबलों की ओर फैंस का ध्यान खींचने के लिए स्टोरीलाइंस का काफी अहम किरदार रहता है। WWE में स्टोरीलाइंस की वजह से ही मैच खास और यादगार बनते हैं। इसी कारण सुपरस्टार्स को रेसलिंग के साथ ही माइक स्किल्स पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। रेसलर्स प्रोमो कट करते हुए अक्सर अपने मैचों को हाइप करते हैं और विरोधियों के बारे में बात करते हैं।WWE इतिहास में कई मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स ने अपनी जबरदस्त प्रोमो स्किल्स से विरोधियों की बुरी तरह बेइज्जती की है। 2021 में काफी सारे सुपरस्टार्स ने प्रोमो कट करते हुए अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स ने 2021 में अपने दुश्मन की बुरी तरह बेइज्जती कर दी।4- WWE दिग्गज ऐज ने जब सैथ रॉलिंस को 'ऐज लाइट' बोल दिया थाWWE@WWE"At the end of the day, you're just 'Edge Light,' kid." 😮#SmackDown @EdgeRatedR @WWERollins6:37 AM · Aug 7, 20211913319"At the end of the day, you're just 'Edge Light,' kid." 😮#SmackDown @EdgeRatedR @WWERollins https://t.co/GopfwRyNQCऐज और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी काफी ज्यादा यादगार रही थी। उनके बीच कई अच्छे मैच देखने को मिले हैं और उनके सैगमेंट्स भी काफी रोचक रहे हैं। SmackDown के एक एपिसोड में ऐज ने सैथ की बुरी तरह बेइज्जती कर दी थी। दरअसल, 6 अगस्त 2021 को SmackDown में ऐज का सैगमेंट देखने को मिला था।इस सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे थे। ऐज ने यहां प्रोमो कट करते हुए सैथ को SummerSlam में मैच के लिए चैलेंज किया था। इस दौरान ऐज ने कहा कि सैथ उनके रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो ऐज की बराबरी नहीं कर पा रहे हैं।WWE@WWE.@EdgeRatedR is HERE and he's NEXT on #SmackDown!📺 @FOXTV6:27 AM · Aug 7, 20211794323.@EdgeRatedR is HERE and he's NEXT on #SmackDown!📺 @FOXTV https://t.co/2ahKCBWneWउन्होंने इसके बाद रॉलिंस को सीधा 'ऐज लाइट' कह दिया। उन्होंने साफ तौर पर सैथ की बेइज्जती करते हुए उन्हें ऐज का छोटा वर्जन बताया। यह चीज़ सैथ को पसंद नहीं आई और वो काफी गुस्सा भी दिखाई दिए। ऐज के इस प्रोमो सैगमेंट की काफी तारीफ हुई और इसी कारण उनके सैगमेंट को काफी याद किया जाता है।