WWE पिछले कुछ सालों से सऊदी अरब में इवेंट्स का आयोजन कर रहा है। WWE ने सऊदी अरब के साथ 10 साल की डील साइन की है। 2018 में पहली बार वहां इवेंट हुआ था और इसके बाद कई अलग-अलग मौकों पर शोज़ का आयोजन हुआ है। WWE को इन इवेंट्स द्वारा पैसों के मामले में बड़ा फायदा होता है। इसी वजह से शो में कई दिग्गज रेसलर्स नजर आते रहते हैं। View this post on Instagram Instagram Postसऊदी अरब में अब तक 6 बार इवेंट्स का आयोजन देखने को मिल गया है और अब एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 के रूप में सातवां शो देखने को मिलेगा। WWE ने वहां कई सारे जबरदस्त मैच बुक किए हैं और कुछ ऐसे मैच रहे हैं जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे। इसके अलावा कुछ मुकाबलों ने काफी ज्यादा निराश भी किया हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम सऊदी अरब में WWE के 4 सबसे खराब मैचों के बारे में बात करेंगे जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे।4- WWE Super ShowDown 2019 में गोल्डबर्ग vs द अंडरटेकरगोल्डबर्ग (Goldberg) और द अंडरटेकर (The Undertaker) के बीच Super ShowDown में मैच के लिए जबरदस्त तरीके से हाइप बनी थी। WWE में इसके पहले कभी भी इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच नहीं हुआ था और कंपनी ने पहले ही बड़े ड्रीम मैचों का ऐलान कर दिया था। उन्हें आमने-सामने देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन मुकाबला रोचक नहीं बन पाया। इस मैच में गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर दोनों ने काफी गलतियां की।इन दिग्गजों का मैच 9 मिनट और 35 सेकंड्स तक चला और मैच में सुपरस्टार्स ने निराश किया। दोनों स्टार्स ने ज्यादा मूव्स का उपयोग नहीं किया और अपने फिनिशर्स भी ढंग से नहीं लगाए। एक समय ऐसा भी आया था जब गोल्डबर्ग के गलत मूव की वजह से द अंडरटेकर का करियर खत्म हो सकता था। मैच के अंत में द अंडरटेकर की जीत हुई। इस ड्रीम मुकाबले को आसानी से सऊदी अरब के इतिहास का सबसे खराब मुकाबला कहा जा सकता है।