#2 पेटन रॉयस और शॉन स्पीयर्स
शॉन कुछ वक्त पहले तक WWE का हिस्सा थे लेकिन सही मौके ना मिलने पर उन्होंने रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी को छोड़कर खुद के लिए कुछ करने की सोची और वो AEW का हिस्सा बन गए। वो काफी अच्छी कहानी और बेहतर मौके पा रहे हैं जो एक अच्छी बात है। ये देखना होगा कि क्या शॉन कभी कंपनी में वापसी करेंगे या फिर ये दोनों इसी तरह से काम करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जेलिना वैगा ने एक नए हील ग्रुप को Raw का हिस्सा बनाया
#1 डीन एम्ब्रोज़ और रैने यंग
रैने यंग अब भी कंपनी के बड़े शोज़ के साथ-साथ बैकस्टेज का भी हिस्सा हैं जबकि डीन एम्ब्रोज़ अब AEW का हिस्सा हैं। इन दोनों के बीच रिश्ता बरकरार है भले ही इनके बीच कंपनी की दूरियां हैं। रैने एक बेहद सुलझे हुए तरीके से इसको लेती हैं और इसका पता हमें तब चला था जब बैकस्टेज के एक सैगमेंट में सीएम पंक ने उनसे शील्ड से पसंदीदा रेसलर चुनने को कहा और इन्होंने सभी को अच्छा कहकर बात खत्म कर दी थी।