5 कारण जिनके आधार पर जेलिना वैगा ने एक नए हील ग्रुप को Raw का हिस्सा बनाया

नए हील ग्रुप को रॉ का हिस्सा बनाया
नए हील ग्रुप को रॉ का हिस्सा बनाया

रॉ के काफी अच्छे और बुरे पल थे जिसके बारे में आप वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं जिनमें सैथ का ड्रू पर अटैक शामिल है। इस बीच सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई थीं कि कंपनी ने एक नए ग्रुप को आज शो में दिखाया जिसमें एंड्राडे भी शामिल थे। जेलिना वैगा के इस ग्रुप के द्वारा रॉ में क्या एक्शन किया जाएगा ये तो आनेवाले दिनों में ही पता चलेगा लेकिन एक बात तय है कि इससे एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ेगा। अब इस ग्रुप को बनाने के पीछे कंपनी की क्या मंशा रही होगी आइए उसपर एक नजर ड़ालते हैं:

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस महीने पुश किया जाना चाहिए

#5 ऑस्टिन थ्योरी को पुश देना

ऑस्टिन थ्योरी में काफी हुनर है और वो महज 22 साल के हैं। ये वो दौर था जब रैंडी ऑर्टन को सही ग्रुप मिला और वो आज एक बहुत बड़ा नाम है। इसकी वजह से हर किसी को ये समझना चाहिए कि अगर कंपनी किसी रेसलर में इन्वेस्ट करना चाह रही है तो उसमें कुछ तो हुनर होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 सैथ रॉलिंस का ग्रुप इस समय नहीं नजर आ रहा है

एओपी के एक मेंबर को चोट लगी है और मर्फी भी अब सैथ के साथ नहीं हैं, ऐसे में एक ग्रुप की जरूरत थी जो रॉ में अपनी पकड़ दिखा सके और बाकी सबपर अटैक करके एक हील के तौर पर अच्छा काम कर सके। इस कारण को ध्यान में रखकर इस ग्रुप का आना एक अच्छा कदम है।

ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग मूव्स जिनके नाम में बदलाव किया गयाा

#3 सैमी जेन के ग्रुप का स्मैकडाउन में सफल होना

ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का ग्रुप बना है क्योंकि विंस खुद इस तरह के ग्रुप्स का हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें मालूम है कि ये कितने फायदेमंद रहते हैं। सैमी जेन के ग्रुप की सफलता को इस ग्रुप के बनने का एक अहम कारण माना जा सकता है।

#2 जेलिना के मैनेजर रोल को अच्छा करता है

मैनेजर रोल को अच्छा करता है
मैनेजर रोल को अच्छा करता है

एक दौर ऐसा भी आया था जब खुद एंड्राडे ने अपने मैनेजर को बदलने की बात कही थी और ट्विटर पर उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के नाम पर काफी अच्छा कमेंट भी किया था। वक्त बदला और वैगा ने दिखा दिया है कि वो एक अच्छी मैनेजर हैं। इस तरह के काम से उनके मैनेजरियल रोल को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जॉन सीना जल्द ही हील के तौर पर वापसी करेंगे

#1 हमें यकीन दिलाने के लिए कि एंड्राडे के पास एक मौका है

शो की शुरुआत अगर एंड्राडे और ड्रू के बीच एक प्रोमो से हो तो हर कोई ये सोचेगा कि वो ही लड़ेंगे लेकिन इस सोच या प्रोमो का मकसद फैंस को तीन घंटे तक टीवी पर रखना था। सैथ के अटैक के बाद वैगा और एंड्राडे ये कह सकते हैं कि उनके पास मौका था जो उनसे छीन लिया गया।

Quick Links