WWE से जुड़ी 4 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए

रोमन रेंस और विंस मैकमैहन
रोमन रेंस और विंस मैकमैहन

WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) होने वाला है और इस पीपीवी को लेकर कई मैचों का ऐलान हो चुका है। ज्यादा समय भी अब इस पीपीवी को नहीं बचा है लेकिन अभी भी कई अफवाहें सामने आ रही है। WWE मेें हमेशा अफवाहों का दौरा जारी रहता है, कभी कोई अफवाह सही हो जाती है तो कभी कोई गलत भी हो जाती है।

Elimination Chamber के बाद रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 का दौर भी शुरू हो जाएगा। ये WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होता है और अभी से इसे लेकर कई अफवाहें सामने आ रही है। तो आइए जानते हैं WWE से जुड़ी 4 बड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

सच होनी चाहिए- डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए WWE द्वारा बड़ा बदलाव

डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिछले साल सैथ रॉलिंस के सा हुए मैच में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी शानदार हुई लेकिन इसके बाद वो ज्यादा खास नजर नहीं आए है। डेब्यू के वक्त उन्हें बिल्ड किया गया और उसके बाद किसी बड़ी राइवलरी में वो शामिल नहीं हुई। किंग कॉर्बिन के साथ जरूर वो अभी स्टोरीलाइन में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार

Unskripted की रिपोर्ट के मुताबिक WWE द्वारा डॉमिनिक को बैकसीट में रखना कोई खराब बात नहीं है क्योंकि WWE का प्लान कभी भी उन्हें टॉप पर ले जाने का नहीं है। WWE एक बैकअप के तौर पर अभी डॉमिनिक को बिल्ड कर रहा है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि WWE जल्द ही उनका हील टर्न कराने वाला है। अगर ऐसा होता है तो ये फिर सच होना चाहिए। क्योंकि इससे डॉमिनिक को काफी फायदा होगा।

सच नहीं होना चाहिए-WrestleMania 35 में कर्ट एंगल के साथ मैच के लिए जॉन सीना को कॉन्टैक्ट ना करना

कर्ट एंगल
कर्ट एंगल

WrestleMania 35 में कर्ट एंगल और बतिस्ता दोनों ने रिटायरमेंट लिया था। कर्ट एंगल के रिटायरमेंट का पता था लेकिन बतिस्ता ने सभी को यहां चौंका दिया था। बैरन कॉर्बिन के साथ कर्ट एंगल का छह मिनट का मैच हुआ था। कर्ट एंगल ने अपने शो में ये खुलासा किया था कि वो अपना अंतिम मैच जॉन सीना के खिलाफ चाहते थे। लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि इस चीज के लिए विंस मैकमैहन ने जॉन सीना के संपर्क नहीं किया था। ये बात सच नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस पीपीवी में जॉन सीना का कोई मैच नहीं हुआ था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

सच होना चाहिए- WWE से रिलीज से पहले जैक रायडर का प्लान

जैक रायडर
जैक रायडर

WWE में जैक रायडर ने बहुत काम किया है और उनका नाम भी अच्छा रहा है। फैंस के उम्मीद के मुताबिक वो कभी काम नहीं कर पाए और कंपनी ने भी कभी उन्हें पुश नहीं दिया। कुछ अच्छे मोमेंट जरूर उनके WWE करियर में रहे हैं लेकिन हमेशा ज्यादातर वो साइडलाइन में ही रहे हैं।

पिछले साल जैक रायडर को WWE से रिलीज कर दिया गया था। फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अगस्त में वो खुद WWE से जाने वाले थे क्योंकि उस समय उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था। ये बात सच होनी चाहिए क्योंकि ये उनके लिए सही रहता।

सच नहीं होना चाहिए- मर्फी का WWE टीवी पर नजर ना आना

मर्फी
मर्फी

पिछले कुछ महीनों से मर्फी WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। पिछले साल दिंसबर में उनका अंतिम मैच हुआ था। इसके बाद WWE टीवी से वो गायब रहे हैं और इस समय कई अफवाहें उन्हें लेकर चल रही है। डेव मैल्टजर की रिपोर्ट के अनुसार मर्फी दो कारणों से टीवी से बाहर चल रहे हैं। पहला कारण ये है कि क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कोई भी प्लान नहीं है। दूसरा स्टीव कल्टर के रिलीज होने से उनके प्लान में काफी दिक्कत हुई है। ये खबर सच नहीं होनी चाहिए क्योंकि मर्फी काफी शानदार परफॉर्मर हैं।

सच होना चाहिए- डीमन किंग की वापसी

 फिन बैलर
फिन बैलर

WWE NXT मेें इस समय फिन बैलर शानदार काम कर रहे हैं। ये चैंपियन के तौर पर उनका दूसरा रन है और इसे काफी अच्छे से उन्होंने निभाया है। कई दिनों से वो चैंपियन बने हुए है और रिकॉर्ड इस दौरान उन्होंने कायम किया है। फिन बैलर का दूसरा रूप डीमन किंग और इसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

WWE मेन रोस्टर से जाने के बाद वो इस अवतार में नजर नहीं आए है। The New York Post को हाल ही में बैलर ने अपना इंटरव्यू दिया और उन्होंने डीमन किंग की वापसी को टीज किया है। ये बात सच होनी चाहिए क्योंकि फैंस NXT में इस रूप में उन्हें देखना चाहते हैं।

सच नहीं होना चाहिए-WWE Royal Rumble 2021 में गलतियां

Royal Rumble 2021
Royal Rumble 2021

मेंस और विमेंस रंबल मैच में इस बार काफी गलतियां सामने आई है। WWE इसके बाद विवादों में आ गया है। कंपनी ने इस बार मेंस रंबल मैच में पुराने सुपरस्टार को पुश दिया है जबकि विमेंस रंबल मैच में बियांका ब्लेयर को पुश दिया गया। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार बेली को जल्दी एलिमिनेट कर दिया गया था। जबकि प्लान के मुताबिक वो काफी बाद में एलिमिनेट होने वाली थी।ये बात सच नहीं होनी चाहिए क्योंकि बेली बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं। अगर वो रंबल मैच में ज्यादा देर तक रहती तो काफी फायदा सभी को पहुंचता।

सच होना चाहिए- साल 2020 में रोमन रेंस का हील टर्न

रोमन रेंस
रोमन रेंस

पिछले साल WWE में वो हुआ जिसके बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा था। रोमन रेंस ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया और उनके साथ पॉल हेमन भी आ गए। कई फैंस का मानना है कि रोमन रेंस का इस समय सबसे बेस्ट WWE करियर चल रहा है। लेकिन कई लोग इस चीज को गलत भी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ये चीज पहले हो जानी चाहिए थी।

पूर्व WWE राइटर ब्रायन जेविट्ज ने इस बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि रोमन रेंस के हील टर्न के खिलाफ हमेशा विंस मैकमैहन रहे थे। दरअसल रोमन रेंस को हमेशा से विंस मैकमैहन ने WWE का अगला जॉन सीना बनाने का प्रयास किया था। विंस मैकमैहन ने बाद में अपने प्लान में बदलाव किया। ये बात सच होनी चाहिए क्योंकि रोमन रेंस को बहुत पुश दिया गया लेकिन कोई फायदा नहीं पहुंचा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now