WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में हम WWE लॉकर रूम का जिक्र करने वाले हैं और लॉकर रूम की नाखुशी की वजह क्या है। इसके अलावा हम हाल ही में रिलीज किये गए एक ऐसे सुपरस्टार का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE चेयरमैन काफी पसंद करते थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएसाथ ही, एक ऐसे सुपरस्टार का भी जिक्र करने वाले हैं जिनके विंस मैकमैहन का ऑर्डर मानने से इनकार करने के बाद उन्हें पुश देना बंद कर दिया गया था। इन सब चीजों के अलावा भी कई अफवाहें सामने आई है और इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े 5 बड़ी अफवाहों और खबरों का जिक्र करने वाले हैं जो हाल ही के समय में निकलकर सामने आए हैं।5- बैड बनी पर ज्यादा फोकस होने की वजह से WWE लॉकर रूम नाखुश हैNarrador: El no debería estar ahí Bad Bunny: pic.twitter.com/hgaA7AdHEc— Bad Bunny Updates (@badbunnyprnews) February 1, 2021Sportskeeda के रिपोर्ट की माने तो बैड बनी को पुश दिये जाने की वजह से बैकस्टेज लोग नाखुश दिखाई दे रहे हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि WrestleMania 37 में मिज & मॉरिसन के खिलाफ होने जा रहे मैच के लिए रैपर बैड बनी को परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ है कि एक और रैपर Bow Wow भी जल्द ही परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को Elimination Chamber मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिएJust say the word. My homie @WWEGranMetalik and I can get you right on the LUCHA game! https://t.co/Ey8EwdhdcD— Lince Dorado (@LuchadorLD) February 9, 2021अब जबकि, बैड बनी और Bow Wow जैसे रैपर्स की वजह से दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा होगा, हालांकि, बैकस्टेज रेसलर्स इस चीज से बिलकुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें, रेसलर्स का मानना है कि रैपर्स को स्क्रीन पर जगह मिलने की वजह से कई सुपरस्टार्स को मौके मिलना कम हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।