4 WWE चैंपियंस जिनका टाइटल हार जाना ही सही रहेगा 

WWE आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज & कमांडर अजीज और NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट
WWE आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज & कमांडर अजीज और NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट

WWE इस वक्त समरस्लैम (SummerSlam) 2021 पीपीवी के बिल्ड-अप में व्यस्त है। इस पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और Raw विमेंस चैंपियन निकी A.S.H जैसे कई चैंपियंस के मैच की पहले ही घोषणा की जा चुकी है और बाकी चैंपियंस के लिए भी जल्द ही मैच की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा इस पीपीवी में ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच भी शानदार मैच बुक किया जा चुका है।

इस वक्त कई ऐसे चैंपियंस हैं जो कि लंबे वक्त से चैंपियन बने हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि WWE में बड़े बदलाव का समय आ चुका है। पिछले कुछ समय में इनमें से कुछ चैंपियंस के परफॉर्मेंस में गिरावट भी आई है। यही कारण इस वक्त WWE को नए चैंपियंस की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अपना टाइटल हार जाना चाहिए।

4- WWE Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस

Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में एजे स्टाइल्स ने ओमोस के साथ मिलकर रेड ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित किया है। देखा जाए तो किसी भी टीम के लिए एजे स्टाइल्स & ओमोस को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप हासिल कर पाना काफी मुश्किल है। इस चीज की सबसे बड़ी वजह ओमोस रहे हैं जिन्हें मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही मॉन्स्टर के रूप में बुक किया गया है।

यही नहीं, Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में एजे स्टाइल्स से ज्यादा ओमोस पर ध्यान फोकस किया गया है और इस दौरान एजे स्टाइल्स को उनकी क्षमता के अनुसार बुक नहीं किया गया है। यही कारण है कि एजे स्टाइल्स & ओमोस को उनका टाइटल हार जाना चाहिए। टाइटल हारने के बाद एजे स्टाइल्स एक बार फिर अपना सिंगल्स करियर जारी रख सकते हैं और इस दौरान ओमोस उनके कॉर्नर में मौजूद रह सकते हैं। यही नहीं, टाइटल हारने के बाद एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड में भी आने का मौका मिल सकता है।

3- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस टमीना & नटालिया

अपनी पार्टनर नटालिया के चोटिल होने की वजह से WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन टमीना इस वक्त अकेले ही कम्पीट कर रही हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में टीगन नॉक्स, टमीना को हराने में कामयाब रही थीं।

इससे पहले 16 जुलाई को हुए SmackDown के एपिसोड के दौरान टीगन नॉक्स ने शॉटजी ब्लैकहर्ट के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस को हराया था। यही कारण है कि नटालिया की वापसी के बाद नॉक्स & शॉटजी द्वारा वर्तमान चैंपियंस को हराकर नया चैंपियन बनना चाहिए और नॉक्स & शॉटजी बेहतर विमेंस टैग टीम चैंपियंस साबित हो सकती हैं।

2- WWE आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज

आईसी चैंपियन के रूप में WWE में पिछला कुछ समय अपोलो क्रूज के लिए खास नहीं रहा है और पिछले कुछ हफ्तों में एक चैंपियन के रूप में वह काफी कमजोर दिखाई दिए हैं। आपको बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में हुए सिक्स मैन टैग टीम मैच में क्रूज पिन हो गए थे।

इस हफ्ते SmackDown के शो में भी क्रूज पिन के जरिए हारते-हारते रह गए। देखा जाए तो क्रूज आईसी चैंपियन के रूप में उतनी बेहतरीन परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहे हैं इसलिए उन्हें अपना टाइटल हार जाना चाहिए।

1- WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किये हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और इस वक्त वह Raw का हिस्सा हैं। हालांकि, कैरियन क्रॉस के मेन रोस्टर करियर की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही है और Raw में लड़े गए 3 मैचों में से 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं। इसके अलावा कैरियन क्रॉस इस वक्त NXT चैंपियन हैं और इस वजह से उन्हें रेड ब्रांड के अलावा ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में भी नजर आना पड़ता है।

इस वजह से कैरियन क्रॉस दो ब्रांड्स के बीच फंसकर रह गए हैं। आपको बता दें, WWE NXT Takeover: 36 में कैरियन क्रॉस, समोआ जो के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। इस मैच में कैरियन क्रॉस को समोआ जो के हाथों अपना NXT टाइटल हार जाना चाहिए। अगर क्रॉस अपना NXT टाइटल हारते हैं तो वह ब्लैक & गोल्ड ब्रांड से नाता तोड़कर पूरी तरह मेन रोस्टर का हिस्सा बन जाएंगे। इसके बाद वह अपने मेन रोस्टर करियर पर पूरी तरह ध्यान लगा पाएंगे।

Quick Links