4 WWE ड्रीम मैच जो अपने पहले मुकाबले से बहुत ज्यादा बेहतर साबित हुए

..
WWE में कई बार सुपरस्टार्स के पहले मैच अच्छे नहीं जाते लेकिन दूसरे यादगार रहते हैं
WWE में कई बार सुपरस्टार्स के पहले मैच अच्छे नहीं जाते लेकिन दूसरे यादगार रहते हैं

WWE: WWE में दुनियाभर से रेसलर्स अपना नाम बनाने के लिए आते हैं। हर साल कुछ टैलेंट्स कंपनी के टॉप स्टार्स में शामिल होते हैं। फैंस भी कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मैच देखना पसंद करते हैं। हालांकि, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं होता कि ये ड्रीम मैच सभी की उम्मीदों पर खरा उतरें।

कंपनी कई बार दो दिग्गज स्टार्स के बीच फिर से ड्रीम मैच बुक करती है। Crown Jewel इवेंट में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले भिड़ने वाले हैं। सभी उम्मीद लगा रहे हैं कि आगामी मैच इसी साल दोनों के बीच हुए Royal Rumble इवेंट के मुकाबले से भी अच्छा होगा। इस आर्टिकल में हम दिग्गजों के बीच फिर से हुए 4 ड्रीम मैचों के बारे में बात करेंगे जो अपने पहले मुकाबले से बेहतर साबित हुए हैं।

4- द अंडरटेकर vs ट्रिपल एच (WWE WrestleMania 28)

एक शानदार मैच के बाद WWE दिग्गज
एक शानदार मैच के बाद WWE दिग्गज

WrestleMania के इतिहास में ट्रिपल एच और द अंडरटेकर के बीच तीन जबरदस्त मुकाबले हुए हैं। पहली बार दोनों 2001 में हुए Wrestlemania 17 में नो होल्ड बार्ड मैच में एक-दूसरे से भिड़े थे। लगभग 1 दशक बाद साल 2011 में हुए Wrestlemania 27 में गेम और डेडमैन फिर से एक बार आमने-सामने थे।

WrestleMania में ट्रिपल एच को 2 बार हराने के बाद अंडरटेकर ने WrestleMania 28 में फिर से एक बार किंग ऑफ किंग्स को चुनौती दी थी। इस बार मैच को रोचक बनाने के लिए कंपनी ने ट्रिपल एच के दोस्त शॉन माइकल्स को रेफरी बनाया था। "End of an Era" के नाम से मशहूर यह मैच दोनों के बीच हुए पिछले मुकाबलों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर था। सभी ने इस मैच को बहुत पसंद किया था। अंत में द अंडरटेकर की जीत हुई थी।

3- ब्रॉक लैसनर vs ट्रिपल एच (WrestleMania 29)

youtube-cover

WrestleMania 28 के बाद ब्रॉक लैसनर ने लंबे समय बाद WWE में वापसी की थी। ब्रॉक की वापसी के बाद फैंस को SummerSlam 2012 में ट्रिपल एच और ब्रॉक के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। द गेम, बीस्ट के सामने कमजोर साबित हुए और इस मैच में ट्रिपल एच को हार का सामना करना पड़ा था।

14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच ने WrestleMania 29 में मैच के लिए कंपनी में वापसी कर लैसनर को नो होल्ड बार्ड मैच लड़ने की चुनौती दी। इस मुकाबले में किंग ऑफ किंग्स ने अपना करियर दाव पर लगाया था। दोनों ही स्टार्स के बीच हुए इस मैच में कोई भी विजेता का अनुमान लगाने में समर्थ नहीं था। निश्चित ही यह मैच SummerSlam 2012 के मैच से बेहतर साबित हुआ था।

2- द रॉक vs जॉन सीना (WrestleMania 29)

WrestleMania 27 में द रॉक ने WWE में वापसी की थी। जॉन सीना और द रॉक के बीच ड्रीम मैच की शुरुआत इस इवेंट से हुई थी। WrestleMania 28 में कंपनी के इतिहास के दो सबसे महान दिग्गजों के बीच मुकाबला हुआ था। ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के मेन इवेंट में हुए इस जबरदस्त मैच में रॉक ने सीनेशन लीडर को हराया था।

जॉन सीना और WWE चैंपियन द रॉक के बीच एक बार फिर से WrestleMania में मैच हुआ था। यह मुकाबला पहले मैच से बहुत ज्यादा बेहतर था और यहां अंत में जॉन सीना ने जीत दर्ज की। साथ ही उन्होंने दिग्गज से WWE टाइटल को भी छीन लिया था।

1- एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना (SummerSlam 2016)

दुनियाभर की लगभग सभी बड़ी कंपनियों में अपना नाम बनाने के बाद एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) को जॉइन किया था। Money in the Bank 2016 में पहली बार जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का मुकाबला हुआ था। द गुड ब्रदर्स की मदद से स्टाइल्स ने जीत दर्ज की थी।

यह दुश्मनी ब्रांड स्प्लिट के बाद भी जारी रही और SummerSlam 2016 में एक बार फिर से एजे स्टाइल्स और सीना का मुकाबला बुक किया गया था। इस मैच में दोनों स्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थे। सीना ने टॉप रोप से अपना फिनिशिंग मूव लगाया, जिसपर स्टाइल्स ने किकआउट कर दिया था। इसके बाद सीना और फैंस का रिएक्शन देखने लायक था। आखिरकार मैच के अंत में स्टाइल्स ने जीत दर्ज की थी। यह पहले मुकाबले से बहुत बेहतर था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications