Legends retirement match 2025 WWE: WWE में सभी रेसलर्स यह चाहते हैं कि उन्हें रिटायरमेंट मैच के बाद ही अलविदा कहने का मौका मिलें। जॉन सीना ने इस साल Money in the Bank 2024 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी और साथ ही अपना रिटायरमेंट टूर भी घोषित कर दिया था। एक और दिग्गज गोल्डबर्ग ने भी कुछ समय पहले यह घोषणा की थी कि उनका रिटायरमेंट मैच अगले साल होगा। इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं उन चार दिग्गजों के बारे में जो 2025 में WWE में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने के लिए वापसी कर सकते हैं।
#4-3) WWE में वापसी करके द हार्डी बॉयज़ अगले साल रिटायरमेंट मैच लड़ सकते हैं
द हार्डी बॉयज़ के मैट हार्डी और जैफ हार्डी WWE में एक बड़ा नाम हैं। WrestleMania 33 में उनकी चौंकाने वाली वापसी आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई है। यह दोनों सगे भाई दुनियाभर की जिस भी कंपनी में गए हैं उन्होंने वहां पर धमाल मचाया है और टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं। इस समय TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस मैट और जैफ को यह मलाल है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी NXT टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है। वह ऐसा अगले साल कर सकते हैं और चूंकि अब तो TNA के रेसलर्स NXT में नजर आ रहे हैं तो इससे यह सपना पूरा करने का एक मौका द हार्डी बॉयज़ के पास भी होगा।
#2 WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की वापसी तो फैंस को खुशी से भर देगी
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 2003 में WrestleMania 19 के दौरान द रॉक के साथ हुए मैच के बाद WrestleMania 38 में केविन ओवेंस के खिलाफ एक मैच लड़ा था और जीत दर्ज की थी। यह नो होल्ड्स बार्ड मैच लड़ने के बाद वह रिंग में किसी से मुकाबला करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं। WWE दिग्गज ने हाल में दिए गए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अगले साल लास वेगास में होने वाले WrestleMania 41 में नजर आने के लिए तैयार हैं। अब ऐसे में WWE को बस जरूरत है एक ऐसे विरोधी की जो ऑस्टिन के साथ बाउट लड़ सके और यह संभव है कि दिग्गज इसको अपना रिटायरमेंट मैच घोषित कर दें क्योंकि वह अब रिंग में कम ही मुकाबले लड़ते हुए दिखाई देते हैं।
#1 WWE के फाइनल बॉस द रॉक अगले साल रिटायर हो सकते हैं
द रॉक ने WrestleMania XL की नाईट 1 में रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया था था। वह Bad Blood 2024 के अंतिम पलों में नजर आए थे और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और रोमन रेंस को स्टेयरडाउन दिया था। फैंस तो रॉक vs रोमन काफी समय से देखना चाहते हैं और ऐसी खबरें थी कि ऐसा इस साल होने वाला था लेकिन #WeWantCody मूवमेंट के चलते इसमें बदलाव कर दिया गया था। अब चूंकि वह मैच हो चुका है तो यह संभव है कि अगले साल द रॉक और असली ट्राइबल चीफ के बीच में एक मैच हो जिसके बाद फाइनल बॉस इन-रिंग कम्पीटीशन को अलविदा कह दें।