1- रिक फ्लेयर
ड्रू मैकइंटायर ने क्लेमोर किक लगाई और इसके बाद उन्होंने ऑर्टन पर पंट किक लगाने का निर्णय लिया। शानदार तरीके से मूव लगाने के बाद उन्होंने एंबुलेंस का गेट बंद किया और जीत दर्ज की। कुछ समय बाद रेफरी ने ड्राइवर को एंबुलेंस लेकर जाने के लिए कहा।
इस दौरान WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ड्राइवर सीट पर बैठे हुए थे। उन्होंने एंबुलेंस शुरू की और ऑर्टन को अपने साथ लेकर चले गए। ऑर्टन ने महीनों पहले अपने सबसे अच्छे दोस्त रिक फ्लेयर पर हमला किया था और उन्हें धोखा दिया था। अब उनका बदला पूरा हो गया।
इस तरह से 4 बड़े दिग्गजों ने आखिर ऑर्टन से बदला लेकर धमाल मचाया।
Edited by मयंक मेहता