WWE को हमेशा से ही नए रिकॉर्ड बनाना काफी पसंद है। फिर चाहे वह सबसे कम उम्र में टैग टीम टाइटल जीतना हो या फिर सबसे ज्यादा उम्र में WWE चैंपियन बनना हो। WWE में पिछले कई सालों में फैंस को कई नए रिकॉर्ड बनते देखने को मिले हैं।
इसके अलावा कई रिकॉर्ड हमें टूटते हुए भी देखने को मिले। अक्सर देखा गया है कि फैंस पुराने रिकॉर्ड के टूटने को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि WWE में अभी भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनके टूटने की संभावना ना के बराबर है।
इसी कड़ी में आज बात करने जा रहे है WWE के उन 4 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जो शायद कभी नहीं टूटेंगे। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र WWE के चार बड़े रिकॉर्ड्स पर जिनके टूटने की संभावना काफी कम है।
रैसलमेनिया के मेन इवेंट में सबसे यंग सुपरस्टार: ब्रॉक लैसनर
रैसलमेनिया 34 के स्टेज पर WWE यूनिवर्स ने एक 10 साल के यंग सुपरस्टार निकोलस को ब्रॉन स्टोमैन के साथ रॉ टैग टीम चैंपियन बनते देखा। यह किसी बड़े रिकॉर्ड से कम नहीं था। लेकिन रैसलमेनिया का एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जो इससे भी बड़ा है।
द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर आज से 15 साल पहले हुए रैसलमेनिया 18 के मेन इवेंट में कर्ट एंगल से मुकाबला करते हुए नज़र आए थे। इस मुकाबले में खास बात यह थी कि उस समय ब्रॉक लैसनर की उम्र केवल 25 साल थी और वह WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया के मेन इवेंट में हुए मुकाबले में शामिल होने वाले सबसे यंग सुपरस्टार थे।
ब्रॉक लैसनर के इस रिकॉर्ड को अब शायद ही कोई सुपरस्टार्स तोड़ पाए क्योंकि WWE में 25 साल की उम्र में ज्यादातर रैसलर NXT में शामिल होते हैं। ऐसे में उनके रैसलमेनिया में शामिल होने की ही संभावना काफी कम होती है। इसके अलावा अगर वह रैसलमेनिया में शामिल हो भी जाते हैं तो भी उनके मेन इवेंट में मुकाबले में शामिल होना काफी कठिन है।
WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सबसे ज्यादा पीपीवी को देखे जाने वाले दर्शक: रैसलमेनिया 28
रैसलमेनिया 27 की अगली रात द रॉक और जॉन सीना ने इस बात की घोषणा की वह वह रैसलमेनिया 28 के मेन इवेंट में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगे। यह खबर फैंस के लिए इसलिए चौंकाने वाली थी क्योंकि WWE में कभी भी एक पीपीवी के मेन इवेंट के लिए 1 साल पहले से मुकाबले की घोषणा नहीं होती है।
लेकिन WWE का ऐसा करना उनके लिए काफी फायदे का सौदा रहा। फैंस किसी भी कीमत पर द रॉक बनाम जॉन सीना का मुकाबला मिस नहीं करना चाहते थे। इस पीपीवी को रिकॉर्ड 1,217,000 व्यू मिले थे जो कि अभी तक किसी भी पीपीवी को नहीं मिले। इस रैसलमेनिया के बाद WWE के नेटवर्क पर पे पर व्यू आने लगा था।
फैंस अब एक शो के लिए 50 डॉलर खर्च करने के बजाय WWE नेटवर्क पर 9.99 डॉलर खर्च कर एक महीने तक कंपनी के सभी शो और बाकी चीजें देख सकते हैं।
एक रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना: ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस साल अप्रैल में सऊदी में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ना केवल पहली बार हो रहे 50 मैन रॉयल रंबल मुकाबले में जीत हासिल की बल्कि इस मुकाबले में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया।
13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस के साल 2014 में हुए रंबल मुकाबले में 12 एलिमिनेशन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना अब आसान नहीं होगा।
हो सकता है कि ब्रॉन स्टोमैन अगली बार रंबल मुकाबले में और ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दें, लेकिन वर्तमान में WWE में ऐसा कोई सुपरस्टार्स नहीं है जो ब्रॉन स्ट्रोमैन के रंबल मुकाबले में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के रिकॉर्ड को तोड़ सके।
मंडे नाइट रॉ के इस एपिसोड को सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा: स्टीव ऑस्टिन बनाम अंडरटेकर
पिछले काफी सालों से WWE 'रॉक: दिस इज योर लाइफ' सैगमेंट को सबसे ज्यादा फैंस द्वारा देखे जाना वाला शो बताता है लेकिन असल में सच्चाई यह नहीं है। असली रिकॉर्ड यह है कि जून 1999 में फैंस को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम अंडरटेकर के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था। इस मुकाबले को रिकॉर्ड 10.72 मिलियन लोगों ने देखा था।
जबकि पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस मुकाबले को तकरीबन 9.47 मिलियन लोग देखेंगे। यह कहना वाकई कठिन है कि आखिर WWE स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम अंडरटेकर के मुकाबले में रिकॉर्ड व्यूवरशिप को क्यों छोड़ रही है।
इसकी एक वजह यह हो भी सकती है कि यह मुकाबला ओवर द एज 1999 के मेन इवेंट में हुए मुकाबले का रिमैच था जिसमें शो के दौरान ओवन हार्ट की मौत हो गई थी।
लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार