3. फिन बैलर के कंधे की चोट (WWE SummerSlam 2016)
समरस्लैम 2016 में सैथ रॉलिंस बनाम फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच हुआ जिसमें फिन बैलर की जीत हुई और वह पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि मुकाबले के दौरान ही फिन चोटिल हो गए थे।
मैच के दौरान फिन ने सैथ रॉलिंस से कहा कि वह चोट से जूझ रहे हैं और अगली रात टाइटल डिफेंड नहीं कर पाएंगे तो ऐसे में सैथ इस मैच में टाइटल जीते, लेकिन सैथ ने टाइटल जीतने से इंकार कर दिया और कहा इसे जारी रखें। फिन ने बताया कि मैच के दौरान उनका कंधा इतना ज्यादा चोटिल हो गया था कि वह फिउड खत्म के होने के बाद टाइटल उठाने में भी दर्द महसूस कर रहे थे।