1. अंडरटेकर का ब्रॉक लैसनर के ऊपर हंसना (WWE SummerSlam 2015)
समरस्लैम 2015 में द अंडरटेकर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर रेसलमेनिया 30 में मिली हार का बदला ले लिया था। रेसलमेनिया 30 में लैसनर ने टेकर को हराकर उनकी विनिंग स्ट्रीक तोड़ दी थी। समरस्लैम में हुआ दो दिग्गजों के बीच हुआ यह मुकाबला काफी शानदार था।
इस मुकाबले के दौरान लैसनर जब टेकर के ऊपर हंस रहे थे तो टेकर ने भी बड़ी अजीब हंसी के साथ उन्हें प्रतिक्रिया दी। आप ऊपर ट्वीट में इसे देख सकते हैं। Pardon My Take पॉडकॉस्ट में टेकर ने खुद यह खुलासा किया कि उनकी अजीब हंसी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थी।