4 WWE SummerSlam शोज जिसमें फैन अटेंडेंस 15 हजार या उससे कम थी

WWE SummerSlam 2020 में द फीन्ड पर वापसी के बाद अटैक करते हुए रोमन रेंस
WWE SummerSlam 2020 में द फीन्ड पर वापसी के बाद अटैक करते हुए रोमन रेंस

#3 SummerSlam 2015 में 15,702 लोगों ने शिरकत की

youtube-cover

2014 में ब्रॉक के हाथों अपनी WrestleMania स्ट्रीक के खत्म होने के बाद इस शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर लड़ने वाले थे। फैंस इस मैच को इसलिए भी देखना चाहते थे क्योंकि पिछले साल की हार के बाद ये टेकर का पहला इवेंट था। इसकी शुरुआत कुछ वक्त पहले ही हुई थी।

2015 ही वो साल था जब किसी रेसलर ने WrestleMania में अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन किया था। सैथ रॉलिंस के कैश इन करने के कारण टाइटल को हारने वाले लैसनर ने Battleground में रॉलिंस के साथ एक लड़ाई करनी चाही लेकिन टेकर ने उनके मैच में दखल दिया और उसकी वजह से लैसनर मैच को जीतने में सफल नहीं रहे।

SummerSlam में इनका मैच काफी अच्छा था और दोनों ने अपने सिग्नेचर मूव्स को करने का प्रयास किया लेकिन ये मैच कुछ अन्य कारणों से प्रसिद्ध हुआ। दरअसल इस मैच के दौरान एक समय पर ब्रॉक ने टेकर को पिन करने का प्रयास किया लेकिन टेकर ने किकआउट कर दिया। इसके बाद ब्रॉक हँसने लगे और टेकर भी उठकर हँसने लगे जिसकी वजह से फैंस इस मैच को मजाकिया स्तर का मैच कहते हैं। इस शो में दस मैच हुए थे और कोई भी प्री शो में नहीं था।

youtube-cover

Quick Links