WWE दुनिया के सबसे पुराने प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में से एक और अब दुनिया का सबसे बड़ा प्रोमोशन है। दुनिया के कई सारे देशों में कंपनी के शोज़ का लाइव प्रसारण होता है, इसलिए विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन की फैन फॉलोइंग 1 बिलियन से भी पार जा चुकी है।अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत समेत कई अन्य देशों में भी WWE के करोड़ों फैंस मौजूद हैं, जो एक भी शो को मिस नहीं करते। पिछले कुछ सालों में एशियाई देशों पर भी WWE की पकड़ मजबूत हुई है। खासतौर पर जबसे सऊदी अरब में इवेंट्स का आयोजन हुआ है तबसे एशिया के युवा भी प्रो रेसलिंग में आने के प्रति दिलचस्पी दिखाने लगे हैं।मगर WWE में उनसे पहले भी कई एशियाई रेसलर्स सफलता हासिल कर चुके हैं। वहीं मौजूदा रोस्टर में भी एशिया से आने वाले कई बेहतरीन रेसलर्स हैं। तो आइए डालते हैं नजर उन मौजूदा WWE सुपरस्टार्स पर जो एशिया से संबंध रखते हैं।6)WWE सुपरस्टार जिंदर महल View this post on Instagram A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal)जिंदर महल का परिवार कई दशकों पहले भारत छोड़ कनाडा में जा बसा था। महल का जन्म साल 1986 में कनाडा के कैलगरी नाम के शहर में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि वो महान पहलवान गामा सिंह के भतीजे हैं, जो भारत के राज्य पंजाब के निवासी थे। गामा सिंह ने कनाडा में स्थित Stampede Wrestling नाम के प्रोमोशन में बड़े हील सुपरस्टार का किरदार भी निभाया था। View this post on Instagram A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal)रेसलिंग परिवार से जुड़े होने के कारण महल ने भी बहुत छोटी उम्र में प्रो रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। कई सालों तक वो संघर्ष करते रहे और आखिरकार 2010 में WWE को जॉइन किया, जहां उन्हें 2014 में रिलीज़ होने से पहले कोई खास सफलता नहीं मिल पाई थी। लेकिन 2016 में वापसी के बाद महल WWE चैंपियन बनने के अलावा यूएस टाइटल भी जीत चुके हैं और इस समय उनकी फ्यूड ड्रू मैकइंटायर से चल रही है।