WWE में मैचों की तरह ही स्टोरीलाइन और गिमिक का बड़ा किरदार है। WWE अपने शोज़ को रोचक बनाने के लिए अच्छी स्टोरीलाइन बनाता है और इस वजह से फैंस मैच के लिए उत्साहित होते हैं। प्रोफेशनल रेसलिंग में हार और जीत होती रहती है। WWE में कई सारे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में काफी सारे मैच जीते हैं।कई मौकों पर स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए सुपरस्टार्स को मैच में हार का सामना भी करना पड़ता है। अक्सर हार होने से सुपरस्टार का मनोबल गिरता है और उनका रिकॉर्ड भी खराब हो जाता है। इसके बावजूद WWE में कुछ ऐसे पल भी आए हैं जहां सुपरस्टार की हार हुई है लेकिन उसे हार का बड़ा फायदा मिला है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें मैच हारने पर फायदा हुआ।4- रैंडी ऑर्टन (ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE समरस्लैम 2016)Video - Randy Orton vs. Brock Lesnar: SummerSlam 2016, only on WWE Network - https://t.co/QM5dAWnXdO pic.twitter.com/CMRdIj61Qj— Graphic Tees Store (@graphictees_usa) July 30, 2017रैंडी ऑर्टन ने 2017 का रॉयल रंबल मैच जीता था और उन्होंने रेसलमेनिया में ब्रे वायट को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। उन्हें विंस मैकमैहन ने इस तरह से बड़ा तोहफा दिया था।विंस मैकमैहन को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका प्रदर्शन पसंद आया। ऑर्टन ने बिना किसी बहस के मैकमैहन की बात मानी और लैसनर से जबरदस्त मार खाई। इसका फायदा उन्हें जरूर हुआ।3- डेनियल ब्रायन (शेमस के खिलाफ रेसलमेनिया 28)I can't think of Daniel Bryan without remembering @WrestleMania 30. #Raw #RAWIndianapolis #YESYESYES pic.twitter.com/xXKYPMadHF— Teddi Turnbuckle (@TeddiTurnbuckle) November 25, 2014रेसलमेनिया 28 में डेनियल ब्रायन अपने वर्ल्ड टाइटल को शेमस के खिलाफ सिर्फ 18 सेकंड में हार गए। इस चीज़ से उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ।फैंस को सहानुभूति होने लगी और 'यस" चैंट्स पर उनके लिए सपोर्ट बढ़ गया। इसके बाद वो समरस्लैम 2013 में जॉन सीना को हराने में सफल रहे। साथ ही वहां से उनके रेसलमेनिया मैच का जबरदस्त बिल्डअप तैयार हुआ। इसके बाद वो रेसलमेनिया में चैंपियन बने।ये भी पढ़ें:- 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके पूर्व रेसलर्स के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं